‘आपके बच्चे हैरी पॉटर को पढ़ेंगे तो आप वृद्धाश्रम…’, कैलाश विजयवर्गीय की नसीहत, बोले- बच्चों को अच्छे संस्कार दें

Kailash Vijayvargiya On Harry Potter: कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि बच्चे हैरी पॉटर को पढ़ेंगे तो आप वृद्धाश्रम में रहेंगे. इसके साथ ही नसीहत देते हुए कहा कि मैं सभी माताओं और बहनों से कहना चाहता हूं कि अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें.
Kailash Vijayvargiya said If children read Harry Potter you will end up in an old age home

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

Kailash Vijayvargiya On Harry Potter: मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. फिर से एक बार उनका बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना हुआ है. इस बार उन्होंने कहा है कि आपके बच्चे हैरी पॉटर को पढ़ेंगे तो आप वृद्धाश्रम में रहेंगे.

अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें- कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर में आयोजित वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में शुक्रवार (26 दिसंबर) को कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में जब आंतरिक युद्ध हुआ तो गुरुग्रंथ साहिब को भारत में लाने का काम हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. प्रधानमंत्री ने वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत की है. उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी माताओं से कहना चाहता हूं कि अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालने हैं.

सवालिया लहजे उन्होंने पूछा कि अभी जो कॉमिक्स आ रही है ना…क्या नाम हैं उनके? मार्बल…हैरी पॉटर ना जानें क्या-क्या. ये बिल्कुल भी शिक्षाप्रद नहीं हैं. पढ़ो शिवाजी को, महाराणा प्रताप और गुरु गोविंद सिंह को, उनके शहजादों के बारे में पढ़िए. इन्हें पढ़ते हैं तो आपके बेटे अच्छे नागरिक होंगे.

उन्होंने आपने उन्हें यही हैरी पॉटर वगैरह पढ़ाया तो आप वृद्धाश्रम में रहोगे और आपके बहू-बेटे कहीं मस्ती करते रहेंगे. इसलिए मैं सभी माताओं और बहनों से कहना चाहता हूं कि अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें.

ये भी पढ़ें: भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट बना देश का नंबर वन हवाई अड्डा, सर्वे में ग्वालियर-जबलपुर भी टॉप टेन में शामिल

ताजमहल को बताया था मंदिर

कुछ दिनों पहले कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने ताजमहल को मंदिर बताया था. बीना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि ताजमहल मूल रूप से एक मंदिर ही था. इसे बाद में शाहजहां ने मकबरे में तब्दील करा दिया था.

ज़रूर पढ़ें