कैलाश विजयवर्गीय को पत्नी नहीं देती हैं पैसे! बोले- 3000 रूपए देती हैं, खर्च करने पर मांगती हैं हिसाब

Kailash Vijayvargiya: एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

फाइनेंस पर बोलते हुए कैलाश विजयवर्गीय

Kailash Vijayvargiya: ‘मेरी बाजार में कितनी भी साख हो, लेकिन घर में सिर्फ तीन हजार रूपये की ही है.’ मजाकिया अंदाज में अपने घर की यह पोल खोली है मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने. वो इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने फाइनेंस मैनेजमेंट को अपनी पत्नी से जोड़कर कहा कि सब कुछ घर में उनके हाथ ही में ही रहता है. उनका ये बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विजयवर्गीय ने क्या कहा 

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश की फाइनेंस मिनिस्ट्री भी महिला के हाथों में है. हमारों घरों के अंदर भी महिला के पास ही रहती है, वो ही घर चलाती है. विजयवर्गीय ने आगे कहा कि मैं दोस्तों से कभी-कभी मजाक में बोलता हूं कि मेरी बाज़ार में कितनी भी साख हो, पर घर के अंदर 3 हजार रूपए की है.

ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश में रोजगार बढ़ाने की तैयारी में मोहन सरकार, उज्जैन में होगा इन्वेस्टर्स समिट

उन्होंने कहा, “मुझे मेरी बीवी 3 हजार रुपए से ज्यादा पैसे नहीं देती है. अगर मैं 3 हजार जल्दी खत्म कर देता हूं तो सवाल करती हैं कि तुमने पैसे कहां खर्च कर दिए. उन्होंने कहा कि कई बार मैं एक साथ चार-पांच मंदिरों में दर्शन के लिए चला जाता हूं, साथ ही 500-500 के नोट चढ़ा देता हूं, तो पत्नी खर्च पर सवाल कर लेती है.”

उन्होंने कहा मैं आपको सिर्फ मैनेजमेंट बता रहा हूं. महिलाएं किस तरह से फाइनेंस को संभालती हैं. यहीं कारण है कि हमारी फाइनेंस मिनिस्टर महिला है. जो हमारे देश की साख हैं.

बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं

कैलाश विजयवर्गीय अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. गुरुवार को इंदौर में भी उन्होंने खुद की पार्टी में मौजूदा भूमिका को लोगों को बताया था. उन्होंने कहा कि ‘मेरी भूमिका में मैं अभी विधायक हूं, राष्ट्रीय महामंत्री हूं. मैं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिल्ली जा रहा हूं. आप लोग मुझे बहुत हल्के में लेते हैं, मैं बहुत बड़ा आदमी हूं.’

ज़रूर पढ़ें