‘कांग्रेस और उसके नेता झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे’, राहुल गांधी के अरुण जेटली वाले बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने बोला हमला
कैलाश विजयवर्गीय(File Photo)
Kailash Vijayvargiya On Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाजपा के दिवंगत नेता अरुण जेटली पर दिए बयान के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता झूठ, नफरत और भ्रम की राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
‘कांग्रेस इतना नीचे गिर गई कि दिवंगत नेताओं पर झूठ फैला रही’
मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करके लिखा, ‘कांग्रेस और उसके नेता झूठ, नफरत और भ्रम की राजनीति से बाज नहीं आ सकते, ये बात एक बार फिर साबित हो गई है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि कृषि कानूनों के विरोध के दौरान उन्हें धमकाने के लिए अरुण जेटली को भेजा गया था. लेकिन हकीकत यह है कि कृषि कानून वर्ष 2020 में आए और अरुण जेटली का निधन साल 2019 में हो गया था. यानी राहुल का यह बयान कोई चूक नहीं, बल्कि प्रतिष्ठित नेता की छवि को ठेस पहुंचाने की सोची-समझी साजिश है. नफरत की राजनीति का हिस्सा है. अरुण जेटली मर्यादित, विद्वान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रतीक थे. उन्हें झूठे आरोपों में घसीटना कांग्रेस की घृणित राजनीति का हिस्सा है.’
विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए आगे लिखा कि क्या कांग्रेस इतना नीचे गिर गई है कि अब दिवंगत नेताओं पर भी झूठ गढ़ेगी. यह बयान निंदनीय ही नहीं बल्कि कंग्रेस के राजनीतिक पतन की पराकाष्ठा है. राहुल देश, जनता और अरुण जेटली के परिवार से माफी मांगे.
कांग्रेस और उसके नेता झूठ, नफरत एवं भ्रम की राजनीति से बाज नहीं आ सकते, यह बात एक बार फिर साबित हो गई है।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) August 2, 2025
विपक्ष के नेता @RahulGandhi जी ने दावा किया है कि कृषि कानूनों के विरोध के दौरान उन्हें धमकाने के लिए श्री अरुण जेटली जी को भेजा गया था। लेकिन हकीकत यह है कि कृषि कानून वर्ष…
राहुल गांधी ने पूर्व मंत्री पर धमकाने का आरोप लगाया था
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उन्हें धमकी दी थी. राहुल ने कहा, ‘ किसान कानून और सरकार का विरोध करने पर अरुण जेटली ने मुझे धमकाया था. जेटली ने मुझसे कहा था कि तुम सरकार के खिलाफ विरोध करना जारी रखोगे और किसान कानूनों के खिलाफ लड़ोगे तो तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद मैंने जेटली से कहा कि हम कांग्रेस वाले हैं. किसी से डरते नहीं हैं.’
ये भी पढ़ें: UP, MP या महाराष्ट्र… किस राज्य के विधायकों की है सबसे ज्यादा सैलरी? जानकर हो जाएंगे हैरान!