कर्ली टेल्स की कामिया जानी ने CM मोहन यादव से की मुलाकात, फोटो शेयर कर बताया अपना एक्सपीरियंस
कामिया जानी ने CM मोहन यादव के साथ शेयर की फोटो
Kamiya Jani Met CM Mohan Yadav: कर्ली टेल्स की कामिया जानी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की है. कामिया ने अपने इंस्टाग्राम पर मुख्यमंत्री के साथ फोटो भी शेयर की है. 5 फोटो शेयर करते हुए कामिया ने बताया कि CM मोहन यादव ने उन्हें परंपरागत खाना सर्व किया है. साथ ही इंस्टाग्राम पर लिखा कि मुख्यमंत्री का घर एक गौशाला भी है. जल्द ही पूरा एपिसोड देखने को मिलेगा.
इंस्टाग्राम पर 5 फोटो शेयर की
यूट्यूबर कामिया जानी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुल 5 फोटो शेयर की है. एक फोटो में वे मुख्यमंत्री के साथ हाथ जोड़कर अभिवादन करते नजर आ रही हैं. जबकि दूसरी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, मुख्यमंत्री ने मुझे मध्य प्रदेश का परंपरागत खाना सर्व किया. जिसमें पोहा, जलेबी, पपीता, दही, बालूशाही, मालपुवा, रागी, चीज कॉर्न बॉल, मोरधन समेत कई चीजें शामिल थीं.
वहीं तीसरी तस्वीर मुख्यमंत्री के गौशाला की है, जिसमें वह मुख्यमंत्री के साथ खड़ी हैं. चौथी तस्वीर में मुख्यमंत्री के घर से लेक व्यू को दिखाया है. जबकि पांचवी तस्वीर में कामिया मुख्यमंत्री के साथ ब्रेकफास्ट करती नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने लिखा- पूरा एपिसोड जल्द ही अपलोड किया जाएगा.
‘मुख्यमंत्री से मिलने का मौका मिला‘
इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कामिया जानी ने लिखा, ‘मुझे मुख्यमंत्री के घर पर उनसे मिलने का मौका मिला. उन्होंने मुझे पोहा, जलेबी, बालू शाही, मिलेट ब्राउनी सर्व किया. इसके साथ ही मुझे मुख्यमंत्री की गौशाला, मंदिर, झील देखना का मौका मिला. ये अनुभव अद्भुत था.’
कौन है कामिया जानी?
कामिया जानी एक कंटेंट क्रिएटर और उद्यमी हैं. वे कर्ली टेल्स की संस्थापक हैं. कर्ली टेल्स में कामिया खाना, ट्रैवलिंग और मशहूर हस्तियों से मुलाकात के वीडियो शेयर करती हैं. कामिया का जन्म मुंबई में हुआ था. मास मीडिया की पढ़ाई के बाद वे सीएनबीसी टीवी18, ईटी नाउ और ब्लूमबर्ग यूटीवी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में भी काम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Indore Metro: सीएम मोहन यादव ने मेट्रो में किया सफर, बोले- इंदौर की रफ्तार, अब मेट्रो के साथ