MP News: ‘संतोष वर्मा पर सरकार कार्रवाई करे, नहीं तो आईएएस का मुंह काला करेंगे’, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने दी चेतावनी

मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के विवादित बयान का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. आईएएस अधिकारी के ब्राह्मणों को लेकर दिए बयान के बाद लगातार विरोध देखने को मिल रहा है.
State President of Rashtriya Rajput, Shiv Pratap Singh Chauhan got furious at IAS Santosh Verma.

राष्ट्रीय राजपूत के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह चौहान IAS संतोष वर्मा पर जमकर भड़के.

MP News: मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के विवादित बयान का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. आईएएस अधिकारी के ब्राह्मणों को लेकर दिए बयान के बाद लगातार विरोध देखने को मिल रहा है. अब राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने भी आईएएस पर कार्रवाई करने के लिए सरकार को चेतावनी दी है.

‘कार्रवाई नहीं की तो संतोष वर्मा का मुंह काला करेंगे’

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह चौहान आईएएस संतोष वर्मा पर जमकर भड़के. उन्होंने कहा, ‘फर्जी IAS संतोष वर्मा पर जल्द कार्रवाई करें सरकार अन्यथा करनी सैनिक सड़कों पर उतरकर संतोष वर्मा का काला मुंह करेगे. फर्जी संतोष वर्मा की हैसियत नहीं है कि हमारी मां-बेटियों को लेकर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करे. सरकार संतोष वर्मा पर कार्रवाई करे, नहीं तो करणी सैनिक संतोष वर्मा का मुंह काला करेंगे.’

‘IAS संतोष वर्मा को पाकिस्तान भेज देना चाहिए’

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह चौहान ने आईएएस संतोष वर्मा पर जमकर हमला बोला. शिव प्रताप सिंह चौहान ने कहा, ऐसे संतोष वर्मा फर्जी आईएएस को देश से निकाल देना चाहिए और पाकिस्तान भेज देना चाहिए. संतोष वर्मा पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. संतोष वर्मा जहां दिखेंगे, करणी सैनिक की बहन- बेटियां भी सबक सिखाएंगी.’

‘हम चाहते हैं कि ब्राह्मण परिवार से दुर्गा और काली निकले’

इसके पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया ने भी आईएएस संतोष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘संतोष वर्मा कहते हैं कि हर घर से संतोष वर्मा निकलेंगे. मतलब ये चाहते हैं कि हर घर से ऐसी घटिया मानसिकता का व्यक्ति निकले. तो फिर भारत में महाभारत होगा. तो फिर हम भी चाहते हैं कि हर ब्राह्मण परिवार से दुर्गा निकले, हर ब्राह्मण परिवार से काली निकले, हर ब्राह्मण परिवार से खप्परधारी निकले.’

ये भी पढ़ें: IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान पर हर्षा रिछारिया का पलटवार, कहा- हर ब्राह्मण परिवार से दुर्गा और काली निकलेगी

ज़रूर पढ़ें