MP News: ‘भोपाल को नेपाल बनाने में ज्यादा देर नहीं लेगेगी’, करणी सेना ने फिर आंदोलन करने की दी चेतावनी

करणी सेना ने हरदा प्रकरण में कलेक्टर और एसपी को निलंबित करने की मांग की है. करण सेना प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह राणा ने कहा, अभी यह हमारा विनम्र निवेदन है. आगे देखना हमें, भोपाल को नेपाल बनाने में देर नहीं लगेगी.'
The police stopped the Karni Sena while they were moving towards the CM residence.

सीएम आवास की तरफ बढ़ते समय पुलिस ने करणी सेना को रोक दिया.

MP News: शनिवार को करणी सेना ने मुख्यमंत्री आवास को घेरने की कोशिश की. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस की तरफ कूच किया था, लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही करणी सेना को रोक दिया. करणी सेना ने भोपाल में आज अपनी 15 मांगों को लेकर खुशीलाल ग्राउंड में विशाल क्षत्रिय क्रांति सम्मेलन किया. इस दौरान करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष के प्रदेश अध्यक्ष ने इंदर सिंह राणा ने कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे.

‘भोपाल को नेपाल बनाने में ज्यादा देर नहीं लगेगा’

भोपाल में शनिवार को करणी सेना ने अपनी 15 मांगों को लेकर खुशीलाल ग्राउंड में विशाल क्षत्रिय क्रांति सम्मेलन किया. इस दौरान करणी सेना ने हरदा प्रकरण में कलेक्टर और एसपी को निलंबित करने की मांग की है. करण सेना प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह राणा ने कहा, अभी यह हमारा विनम्र निवेदन है. आगे देखना हमें, भोपाल को नेपाल बनाने में देर नहीं लगेगी.’

सम्मेलन में करणी सेना परिवार से जुड़े हजारों लोग शामिल हुए

करणी सेना पदाधिकारियों ने अपील की थी कि उनकी मांगों को सुनने के लिए दोपहर 2 बजे तक सीएम ऑफिस से कोई अधिकारी पहुंचे. लेकिन 3 बजे तक कोई अधिकारी नहीं आने पर कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस की ओर कूच कर दिया. सम्मेलन के दौरान संभावित विवाद को देखते हुए पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था की. इस जैसे ही करणी सेना के कार्यकर्ता मैदान से सीएम हाउस की ओर बढ़े, पुलिस ने उन्हें कुछ दूरी पर ही रोक लिया.

ये भी पढे़ं: MP News: रायसेन की बेटी बनी जिला जज, 25वां स्थान हासिल किया, मोहल्ले में ढोल-नगाड़े के साथ मनाया गया जश्न

ज़रूर पढ़ें