Shivraj Singh के बर्थडे पर कार्तिकेय और बहू अमानत ने दिया ऐसा अमूल्य तोहफा,देखते ही हो गए भावुक

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बर्थडे पर उनके बेटे कार्तिकेय और बहू अमानत ने उन्हें ऐसा तोहफा दिया, जिसे देखने के बाद वह भावुक हो गए. उन्होंने तोहफा पाकर कहा- 'मुझे तुम पर गर्व है.'
shivraj_singh_gift

शिवराज सिंह को अमूल्य तोहफा

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने 5 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस बार अपने जन्मदिन के मौके पर वह जोधपुर में रहे. यहां उनके बड़े बेटे कार्तिकेय और अमानत शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी समारोह के बीच कार्तिकेय (kartikeya) और बहू अमानत (Amanat) ने शिवराज को उनके बर्थडे पर अमूल्य तोहफा दिया. इस तोहफे को देखने के बाद वह भावुक हो गए और कहा कि उन्हें अमानत-कार्तिकेय पर गर्व है.

कार्तिकेय और बहू अमानत ने दिया अमूल्य तोहफा

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर अमानत-कार्तिकेय ने उन्हें रामचरितमानस गिफ्ट किया. इस तोहफे को देख शिवराज सिंह भावुक हो गए. उन्होंने कहा- ‘अमानत और कार्तिकेय ने उन्हें भावुक कर दिया. मुझे कल्पना नहीं थी कि मेरे जन्मदिन पर ये दोनों मुझे इतना अमूल्य उपहार देंगे. आज सचमुच लगा कि हमारी शिक्षा और संस्कार सफल और सार्थक हो गए. ‘

‘अमानत-कार्तिकेय मुझे तुम पर गर्व है’

रामचरितमानस देखते ही शिवराज सिंह चौहान का चेहरा खिल गया. उन्होंने आगे कहा-‘अमानत मुझे तुम पर गर्व है, कार्तिकेय मुझे तुम पर गर्व है.’

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा-‘कार्तिकेय और अमानत ने जन्मदिन पर श्री रामचरितमानस भेंटकर भावुक कर दिया. यह मेरे लिए अमूल्य उपहार है. श्री रामचरितमानस हमारे देश के जीवनमूल्य और संस्कृति के अनुरूप है, जो कहते हैं- परहित सरिस धर्म नहीं भाई. मैंने जीवन में इसे ही उतारने का प्रयत्न किया है. जब कार्तिकेय-अमानत ने मुझे और धर्मपत्नी साधना को रामचरितमानस भेंट की तो सचमुच लगा कि हमारी शिक्षा और संस्कार, सफल व सार्थक हो गए.’

ये भी पढ़ें- ‘पांव-पांव भैय्या’ से चहीते ‘मामा’ बनने तक का सफर… जनता के दिलों को जीतना Shivraj के लिए नहीं था आसान

कार्तिकेय-अमानत की शादी

कार्तिकेय और अमानत 6 मार्च को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी समारोह के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. कार्तिकेय और अमानत की शादी में उद्योग जगत से लेकर अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों से जुड़े दिग्गज शामिल होंगे. कार्तिकेय और अमानत ने पिछले साल 17 अक्टूबर को सगाई की थी.

भोपाल और दिल्ली में होगा रिसेप्शन

जोधपुर में शादी के बाद भोपाल और दिल्ली में कार्तिकेय का रिसेप्शन होगा. जानकारी के मुताबिक 12 मार्च को भोपाल और 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड में रिसेप्शन होगा.

ज़रूर पढ़ें