MP News: कटनी के जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का पद 2 साल से खाली, फिर भी दस्तावेजों पर हो रहे सील और साइन, जानें क्या है मामला

MP News: कटनी जिला अस्पताल में पिछले दो साल से रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली है. इसके बावजूद ओपीडी से लेकर मेडिकल सर्टिफिकेट और जांच रिपोर्ट्स पर रेडियोलॉजिस्ट के तौर पर डॉ आर के आठ्या के सील और साइन हो रहे हैं
Katni District Hospital, the post of radiologist is vacant, yet the certificate is being sealed and signed

कटनी जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली, फिर भी सर्टिफिकेट पर हो रहे सील और साइन

MP News (कटनी से संवाददाता यश खरे की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के कटनी से हैरान करने वाला मामला सामने हैं. जिला अस्पताल में पिछले दो साल से रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली है. लेकिन दस्तावेजों पर रेडियोलॉजिस्ट के सील और साइन किए जा रहे हैं, इसे देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं कहा जा सकता है कि ये पद खाली है. दरअसल, 30 अगस्त को एक सर्टिफिकेट जारी किया गया, जिसमें रेडियोलॉजिस्ट के तौर पर डॉ. आर के आठ्या के सील और साइन हैं.

क्या है पूरा मामला?

कटनी जिला अस्पताल में पिछले दो साल से रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली है. इसके बावजूद ओपीडी से लेकर मेडिकल सर्टिफिकेट और जांच रिपोर्ट्स पर रेडियोलॉजिस्ट के तौर पर डॉ आर के आठ्या के सील और साइन हो रहे हैं. समाजसेवी इंद्री मिश्रा ने विस्तार न्यूज़ से बताया कि नौकरी के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने आने वाले युवकों को आर के आठ्या के सील और साइन वाले ही फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं. इन्हीं के द्वारा एक्स-रे समेत दूसरी जांच रिपोर्ट्स को अप्रूव किया जा रहा है.

सिविल सर्जन ने कहा- दो साल से खाली है पद

विस्तार न्यूज़ ने जब जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने इस बारे में जानकारी ली तो उन्होंने भी यही बात स्वीकार की है कि रेडियोलॉजिस्ट का पद पिछले दो साल से खाली है. सबसे मजेदार ये निकलकर आई है कि डॉ. आर के आठ्या जिला अस्पताल में किसी भी पद पर कार्यरत नहीं हैं तो फिर वे किस आधार पर सील और साइन कर रहे हैं.

कटनी में ही निजी क्लीनिक चलाते हैं

डॉ आर के आठ्या वर्तमान पर दमोह में सीएमएचओ के पद पर पदस्थ हैं, लेकिन वह कटनी में अपने निजी क्लीनिक से इस तरह का कार्य कर रहे हैं. उनके पास बीएससी, एमबीबीएस और डीएमआरई जैसी डिग्री हैं. शहर में ही उनका निवास है, जिस पर एक क्लीनिक भी है. जो सोनोग्राफी और स्किन केयर सेंटर है.

ज़रूर पढ़ें