Katni: प्रेमी ने दीवार पर लगवाए इश्क का इजहार करते हुए पोस्टर, लिखा- तू थोड़ा और जलील कर इस दिल…
कटनी: प्रेमी ने इश्क का इजहार करते हुए दीवार पर लगवाए पोस्टर
Katni News: मशहूर शायर जिगर मुरादाबादी की एक फेमस शायरी है, ये इश्क नहीं आसां इतना ही समझ लीजे, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है. इस शायरी में शायर प्यार को आग का दरिया बता रहे हैं. कह रहे हैं कि ये इतना आसान नहीं, जितना लगता है. शायद इसी शायरी से मोटिवेट होकर मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पोस्टर गली-गली लगवा दिए. इन पोस्टर्स में उसने अपने प्यार का इजहार किया है.
क्या है पूरा मामला?
फरवरी को गुलाबी महीना कहा जाता है. वहीं 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. इसी बीच कटनी के एक आशिक ने अपने प्यार का इजहार करते हुए शहर की गलियों में पोस्टर लगवा दिए. शंभु टॉकीज एरिया में ये पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में लिखा है, तू थोड़ा और जलील कर, इस दिल में अभी तेरा प्यार बाकी है…!! इसके साथ ही प्रेमिका का नाम इंग्लिश में लिखा है यशिता.
शहर में पोस्टर बन रहा हॉट टॉपिक
ये पोस्टर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. कोई इसे देखकर हंस रहा है तो कोई गुस्सा कर रहा है. इसी कारण ये शहर में हॉट टॉपिक बना हुआ है. कई लोगों का कहना है कि ये किसी की शरारत हो सकती है.
कोतवाली थाने में की गई शिकायत
आपत्तिजनक पोस्टर बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामरतन पायल के घर के पास लगा हुआ है. उन्होंने विस्तार न्यूज़ को बताया कि इस तरह के पोस्टर लगाना गैर-कानूनी है और किसी परिवार की अस्मिता के साथ खिलवाड़ भी है. इस तरह किसी लड़की का नाम लिखकर अश्लील पोस्टर लगाना बहुत ही शर्मनाक है.उन्होंने आगे कहा कि पुलिस इसकी जांच करें और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. जिससे दोबारा इस तरह की हरकत न हो.
कोतवाली थाना पुलिस को इस बारे में शिकायत की गई. टीआई आशीष शर्मा को भी इसकी जानकारी दी है.