MP News: देश का तीसरा नदी जोड़ो प्रोजेक्ट जल्द, मंदाकिनी और केन को जोड़ा जाएगा, बनेगी 110 किमी लंबी नहर
नदी जोड़ो प्रोजेक्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
MP News: देश को जल्द ही तीसरा नदी जोड़ो परियोजना की सौगात मिलने वाली है. ये प्रोजेक्ट से मध्य प्रदेश की धरती पर आकार लेने जा रहा है. केन-बेतवा और बेतवा-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के बाद ये तीसरा प्रोजेक्ट है. इसके लिए चित्रकूट में स्थित दीनदयाल शोध संस्थान ने पहली की है. एमपी और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच सहमति बन गई है. राज्य सरकार द्वारा इसके लिए प्रारंभिक प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है.
110 किमी नहर का निर्माण किया जाएगा
इस प्रारंभिक प्रस्ताव के अनुसार केन नदी का लगभग 250 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी चित्रकूट मंदाकिनी नदी में डायवर्ट किया जाएगा. एमपी और यूपी दोनों राज्य केन-बेतवा प्रोजेक्ट से अपने-अपने हिस्से का 125-125 एमसीएम पानी मंदाकिनी नदी को देंगे. बताया जा रहा है कि पहले दोनों राज्यों के बीच हाई लेवल बैठक होगी. इस बैठक प्रोजेक्ट की दिशा और दशा तय होगी. इसके बाद फाइनल प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.
4000 करोड़ लागत आएगी
इस प्रोजेक्ट के निर्माण में अनुमानित 4 हजार करोड़ की लागत आएगी. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार की ओर से 90 फीसदी का अनुदान मिलेगा, बाकी बचा 10 फीसदी हिस्सा एमपी और यूपी मिलकर वहन करेंगे.
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में अगले 5 दिन ठंड से राहत, शीतलहर से मिलेगी निजात, इस बार फरवरी तक रहेगी कड़ाके की ठंड
नहर, सतना की मझगवां तहसील के पेंड्रा गांव में बन रहे दौरी सागर बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में मिलेगी. दौरी सागर में यह मंदाकिनी नदी से जुड़ेगी. नहर 90 किमी ओपन कैनाल, 20 किमी टनल से गुजरेगी. इस बांध के डाउनस्ट्रीम में 8 किमी दूरी पर शबरी वाटरफॉल है. यहां 25 मेगावाट का हाइड्रो पॉवर प्लांट लगाने का प्रस्ताव भी है.