150 साल पुराने कुएं ने निगल ली 8 जिंदगियां, CM मोहन यादव ने जताया दुख, परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा

Khandwa: खंडवा में 150 साल पुराने कुएं में गैस रिसाव की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे पर CM डॉ. मोहन यादव ने दुख जताते हुए परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है.
mp_khandwa

CM डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख

Khandwa: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 3 अप्रैल को गणगौर विसर्जन से पहले दर्दनाक हादसा हो गया. गणगौर माता के जवारों के विसर्जन से 150 साल पुराने कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की मौत हो गई. CM डॉ. मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख जताया है. साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा भी की है.

150 साल पुराने कुएं ने निगली 8 जिंदगियां

घटना खंडवा जिले के छैगांव माखन थाना क्षेत्र के कोंडावत गांव की है. गुरुवार को यहां गणगौर माता के जवारों के विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने के लिए 5 लोग कुएं में उतरे थे. कुआं करीब 150 साल पुराना था. सफाई के दौरान कुएं में जमा मीथेन गैस का रिसाव हो गया, जिसके संपर्क में आने से 8 मजदूरों की मौत हो गई.

CM मोहन यादव ने जताया दुख

इस हादसे पर CM डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा- ‘खंडवा जिले अंतर्गत छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई हेतु उतरे एक व्यक्ति के दलदल में फंसने पर बचाने के प्रयास में एक के बाद एक कुएं में उतरे अन्य सात व्यक्ति भी अंदर फंस गए, कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण सभी आठ व्यक्तियों के काल कवलित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है.’

मुआवजे का ऐलान

CM डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने आगे लिखा- ‘घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस, प्रशासन, होम गार्ड्स एवं एसडीईआरएफ की टीम द्वारा जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. दुःख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं. सभी मृतकों के परिवारजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि सभी पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’

ये भी पढ़ें- Weather: छत्तीसगढ़ समेत 17 राज्यों में आंधी का अलर्ट, MP में 5 डिग्री तक बढ़ेगा पारा; दक्षिण के राज्यों में बारिश की संभावना

मृतकों की सूची

इस हादसे में जिन 8 लोगों की जान चली गई, उनके नाम-

  1. मोहन पिता मंसाराम (पूर्व सरपंच) – उम्र 55 वर्ष
  2. अनिल पिता आत्माराम पटेल – उम्र 30 वर्ष
  3. शरण पिता सुखराम – उम्र 30 वर्ष
  4. अर्जुन पिता गोविन्द – उम्र 35 वर्ष
  5. गजानंद पिता गोपाल – उम्र 25 वर्ष
  6. बलिराम पिता आशाराम – उम्र 36 वर्ष
  7. राकेश पिता हरी – उम्र 22 वर्ष
  8. अजय पिता मोहन – उम्र 25 वर्ष

प्रशासन की प्रतिक्रिया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया गया. सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. खंडवा जिला प्रशासन ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. प्रारंभिक जांच के अनुसार, कुएं में मीथेन गैस मौजूद थी, जिसके संपर्क में आने से दम घुटने से इन युवकों की जान गई.

ज़रूर पढ़ें