जिस कॉलेज का किया उद्घाटन, उसी में परीक्षा देने पहुंचीं विधायक, जानें क्या है मामला

Khandwa News: खंडवा से बीजेपी विधायक कंचन तनवे ने जन्मदिन के दिन BSw का एग्जाम दिया. उन्होंने जिस कॉलेज का उद्घाटन किया, उसी में एग्जाम दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा शेरनी का वो दूध है, जो इसे पियेगा वही दहाड़ेगा.
BJP MLA Kanchan Tanve

बीजेपी विधायक कंचन तनवे

Khandwa News: किसी भी व्यक्ति के जीवन में कई तरह के एग्जाम सामने आते हैं. छात्र जीवन में किताबी परीक्षा से गुजरना पड़ता है तो वहीं करियर में अलग-अलग परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है. खंडवा से विधायक कंचन तनवे ने जनता की परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन उन्होंने ग्रेजुएशन करने के लिए कलम थाम ली है. विधायक तनवे शनिवार यानी 14 जून को BSw के तीसरे वर्ष का एग्जाम देने पहुंची. एक छात्र की मानिंद विधायक को एग्जाम सेंटर रवाना करने से पहले उनकी बेटी निकिता ने दही शक्कर खिलाकर उन्हें घर रवाना किया.

जन्मदिन मनाने से पहले दिया एग्जाम

14 जून को खंडवा विधायक कंचन तनवे का जन्मदिन आता है. उनके जन्मदिन को मनाने के लिए शहर भर में कार्यकर्ताओं ने उनके बैनर और पोस्टर से शहर भर दिया है. लेकिन अपने जन्मदिन की खुशियों के बीच विधायक कंचन तनवे ने शनिवार जल्द उठकर 2 घंटे तक परीक्षा की तैयारी की. इसके बाद कार्यकर्ताओं का तांता उनके घर पर बधाई देने के लिए लग गया.

विधायक ने एक स्टूडेंट की तरह मंदिर जाकर पहले पूजा अर्चना की, फिर कार्यकर्ताओं की बधाइयां स्वीकार कर घर से एग्जाम देने के लिए रवाना हो गई. किसी भी तरह के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उन्होंने एग्जाम देना ज्यादा जरूरी समझा.

ये भी पढ़ें: Bhopal: मॉलिक्यूल पब में पार्टी के नाम पर परोसी जा रही थी ड्रग्स, आबकारी विभाग ने मारा छापा, बजरंग दल ने किया हंगामा

साल 2023 में बनीं विधायक

कंचन तनवे, भारतीय जनता पार्टी से पहली बार खंडवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनी हैं. विधायक बनने के साथ ही उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू की. उन्होंने कहा कि शिक्षा शेरनी का वो दूध है, जो इसे पियेगा वही दहाड़ेगा.

एग्जाम से पहले कॉलेज का उद्घाटन

विधायक कंचन तनवे ने खंडवा के श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSw) के तीसरे वर्ष का एग्जाम दिया. एग्जाम देने से पहले उन्होंने इस कॉलेज का उद्घाटन किया. इस कॉलेज का नाम बदलकर पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस कर दिया गया है. प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कॉलेज का वर्चुअली उद्घाटन किया था.

ज़रूर पढ़ें