Khandwa: गणगौर विसर्जन से पहले दर्दनाक हादसा, कुएं की सफाई के लिए उतरे 8 लोग, 7 की मौत

Khandwa: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोग डूब गए. इनमें से 7 लोगों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं.
khandwa

खंडवा में हादसा

Khandwa: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गणगौर उत्सव के दौरान विसर्जन से पहले बड़ा हादसा हो गया. यहां गणगौर मैया के विसर्जन के लिए गांव के कुएं की सफाई करने उतरे 8 ग्रामीण उसी कुएं के दलदल में डूब गए. इनमें से 7 मजदूरों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी कुंए के आसपास पहुंच गए.

खंडवा मे दर्दनाक हादसा

हादसा खंडवा जिले के छैगांव माखन तहसील में हुआ है. जानकारी के मुताबिक कोंडावत गांव में शाम करीब 4 बजे कुएं की सफाई करने के लिए 5 लोग नीचे कुएं में उतरे थे. जब वह लोग कुएं के दलदल में डूबने लगे तो उन्हें बचाने के लिए 3 लोग और कुएं में उतरे. इस तरह सभी 8 लोग डूब गए. इनमें से 7 लोगों के शव को बाहर निकाल लिया गया है.

रेस्क्यू टीम ने शवों को बाहर निकाला

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर छैगांव माखन थाने की पुलिस टीम, एंबुलेंस और क्रेन पहुंचे. इसके बाद कुएं में डूबे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया. इसके अलावा खंडवा जिला प्रशासन के अमले ने भी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य अपने हाथ में ले लिया. मौके पर पहुंचे खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता, एसपी मनोज राय और एसडीएम बजरंग बहादुर ने भीड़ को घटनास्थल से हटाया.

ये भी पढ़ें- Indore Nagar Nigam Budget: इंदौर में नहीं बढ़ा कोई टैक्स, कबाड़ उठाने के लिए स्पेशल प्लान, जानें बजट में क्या-क्या मिला

गांव में दहशत का माहौल

इधर हादसे के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. गांव के लोग कुएं में गिरे लोगों के सुरक्षित रेस्क्यू के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.

फिलहाल जिला मुख्यालय से पहुंची एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम क्रेन के जरिए कुंए में डूबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश में जुटी है.

ज़रूर पढ़ें