Khandwa News: जंगलों में कब्जा करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने पहुंची टीम, हुआ पथराव, कई लोग घायल
Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में लोगों ने जंगलों पर कब्जा किया है. इस अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन लेने के लिए शुक्रवार को वन विभाग, राजस्व, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम पहुंची. मौके पर पहुंची टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया. इस हादसे में कई अधिकारी और लोग घायल हो गए हैं.
खंडवा में जंगलों में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई
शुक्रवार को 50 से अधिक JCB और अन्य वाहन के साथ करीब 500 सुरक्षाकर्मी जंगलों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने पहुंचे. गुड़ी रेंज के नाहरमाल, हीरापुर सहित अन्य क्षेत्र में कार्रवाई के लिए वन विभाग, राजस्व, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम पहुंची.
जंगलों को किया जा रहा खत्म
काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में खंती खोदकर अतिक्रमणकारी खेत को खत्म कर रहे हैं. वहीं, जंगल काटकर जहां खेती हो रही, उसे भी नष्ट भी किया जा रहा है. ऐसे में इस महीने में दूसरी बार टीम अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए पहुंची.
टीम पर हुआ पथराव
गुड़ी रेंज में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस, वनकर्मी और राजस्व अमले पर पथराव किया गया. नहारमाल, अमाखेड़ी के जंगल में अतिक्रमण हटाने पहुंचे दल पर पत्थर फेंके गए. इस मौके पर मौके पर मौजूद कुछ लोगों को पत्थर लगने से चोट आ गई.
जानकारी के मुताबिक गुड़ी रेंज के नाहरमाल, हीरापुर सहित अन्य क्षेत्र में हजारों एकड़ वन क्षेत्र पर अतिक्रमणकारियों की नजर है. वन भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए गुरुवार से ही गुड़ी रेंज के जंगल में प्रशासनिक अमला मौजूद है. लोगों ने JCB पर भी बहुत पत्थर फेंके. बता दें कि इस महीने में दूसरी बार अतिक्रमणकारियों ने वन अमले पर हमला और घेराव किया.