Khandwa: पानी मांगा तो मिली FIR, महिला और SDM के बीच तीखी बहस का वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला
पानी की समस्या को लेकर महिलाओं और एसडीएम के बीच बहस का वीडियो वायरल
Khandwa Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. जिसमें महिला और अधिकारी के बीच बहस हो रही है. महिला कह रही है कि हम अच्छे से बात कर रहे हैं तो आप भी अच्छे से बात कीजिए. ये वीडियो मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) का है. जहां पानी की कमी से जूझ रहीं महिलाओं ने चक्काजाम किया.
महिलाएं कर रही थीं पानी की मांग
खंडवा में नर्मदा जल पाइप लाइन फूटने से जल संकट जैसी स्थिति बन गई है. इसे लेकर महिलाओं ने रविवार यानी 13 अप्रैल को चक्काजाम कर दिया. चक्काजाम कर रही महिलाओं को समझने पहुंचे एसडीएम और महिलाओं में तीखी बहस हो गई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एसडीएम महिलाओं को धमकाते नजर आ रहे है. हालांकि एसडीएम में पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि बहस के दौरान कई बार इस तरह की स्थिति बन जाती है. जब शख्ती से पेश आना पड़ता है, लेकिन कोई दंडात्मक कार्रवाई का इरादा नहीं था.
क्या है पूरा मामला?
रहवासियों का कहना है कि खंडवा में आए दिन नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन फूट जाती है. जिसके चलते शहर में जल संकट जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है. रविवार को भी पाइप लाइन फूटने से खंडवा के कई क्षेत्रों में पानी नहीं मिला. इसी से गुस्सायी महिलाओं ने इंदिरा चौक पर चक्काजाम कर दिया. चक्काजाम की सूचना मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पहुंचे. इसी दौरान जब खंडवा एसडीएम बजरंग बहादुर ने महिलाओं को समझाइश दे रहे थे, तभी उनके और महिलाओं के बीच की बहस हो गई. जिस पर एसडीएम बजरंग बहादुर ने चक्का जाम कर रहे महिलाओं पर कार्रवाई करने की बात कह दी.
महिलाओं ने तुरंत उन्हें कहा कि इस तरह की भाषाओं उन्हें शोभा नहीं देती. वह पानी नहीं मिलने से पहले ही परेशान हैं. महिलाओं ने कहा कि उनकी परेशानी हल करने के बजाए उन्हें धमकाया जा रहा है. एसडीएम और विरोध दर्ज करा रही महिलाओं के बीच हुई इस बहस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मामले में SDM ने दी सफाई
वीडियो वायरल होने के बाद खंडवा एसडीएम बजरंग बहादुर ने सफाई देते हुए कहा कि, कुछ लोगों ने इंदिरा चौक पर इस शिकायत के साथ चक्काजाम कर दिया था. नगर निगम द्वारा पेयजल की सप्लाई से नियमित रूप से पानी नहीं मिल रहा है. जिस पर हमारे द्वारा मौके पर जाकर उन्हें समझाइश दी गई. धमकाने वाले सवाल पर एसडीएम बजरंग बहादुर ने सफाई देते हुए कहा कि जब हमने चक्काजाम समाप्त करने के लिए समझाइए दे रहे थे. तब कुछ महिलाओं ने अनसुना कर दिया इससे तीखी बहस हुई.
महिलाओं पर हुई FIR
पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन और चक्काजाम कर रही महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इस मामले में 8 लोगों पर FIR दर्ज की गई. इनमें नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर उर्फ मूल्लू राठौर, कांग्रेस नेता अर्श पाठक समेत चक्काजाम कर रही महिलाएं शामिल हैं.