MP News: जापान दौरे से पहले महेश्वर में कैबिनेट मीटिंग करेंगे CM मोहन यादव, मिल सकती है 774 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

MP News: 24 से 25 फरवरी को राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की जाएगी. इसमें जापान कंट्री पार्टनर के रूप में भाग लेगा
CM Mohan Yadav will hold the next cabinet meeting in Maheshwar, Khargone

सीएम मोहन यादव अगली कैबिनेट बैठक खरगोन के महेश्वर में करेंगे

MP News: मध्य प्रदेश सरकार की अगली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) खरगोन (Khargone) के महेश्वर (Maheshwar) में आयोजित की जाएगी. ये बैठक सीएम की जापान यात्रा से 3 दिन पहले होगी. इसे लेकर महेश्वर में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. सड़कों की साफ-सफाई, रंग-रोगन, मरम्मत का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. जिला प्रशासन इसे लेकर एक्टिव हो गया है.

देवी अहिल्याबाई के 300वें जन्म जयंती वर्ष पर होगी बैठक

देवी अहिल्या बाई के 300वें जयंती वर्ष पर कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा. यहां विकास कार्यों से जुड़े कई सारे निर्णय लिए जाएंगे. शराबबंदी को लेकर निर्णय लिए जा सकते हैं. नई आबकारी नीति लागू करने की तैयारी है. ऐसा माना जा रहा है कि महेश्वर में होने जा रही कैबिनेट की मीटिंग में इस बात पर मोहर लग जाएगी कि धार्मिक शहरों में शराब बिक्री नहीं होगी.

774 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

सीएम मोहन यादव महेश्वर और खरगोन को कई विकास कार्यों की सौगात देंगे. 774 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. महेश्वर-जानापाव उद्वहन सिंचाई योजना का शिलान्यास कर सकते हैं. इस परियोजना से खरगोन जिले के महेश्वर क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा.

ये भी पढ़ें: वल्लभ भवन के आसपास से झुग्गियां हटाने की तैयारी, 8 हजार परिवारों को 3 किमी के दायरे में शिफ्ट किया जाएगा

24 जनवरी के दिन सैलानी को अनुमति नहीं

कैबिनेट बैठक की वजह से 24 जनवरी के दिन सैलानियों को महेश्वर के कई टूरिस्ट प्लेस पर जाने की मनाही होगी. इनमें अहिल्या किला, अहिल्या गादी, राजराजेश्वर मंदिर और अहिल्येश्वर मंदिर शामिल हैं. सीएम अहिल्या किला घूमने जाएंगे. इसके साथ ही घाट भी घूमेंगे.

27 जनवरी को जापान दौरे पर जाएंगे

24 से 25 फरवरी को राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की जाएगी. इसमें जापान कंट्री पार्टनर के रूप में भाग लेगा. इसके साथ ही सीएम यहां का निवेश को आकर्षित करने के लिए निवेशकों को मध्य प्रदेश आने का न्योता देंगे. इससे पहले सीएम इंग्लैंड और जर्मनी का दौरा कर चुके हैं.

ज़रूर पढ़ें