MP: पन्ना में खुदाई करते समय मजदूर को मिला कीमती हीरा, 40 लाख रुपये कीमत, नीलामी के बाद लखपति हो जाएगा युवक

आदिवासी मजदूर को खदान में फावड़े से खुदाई करते समय कीमती हीरा मिला है. हीरा 1 कैरेट 95 सेंट का है. जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये से ज्यादा है.
A labourer found a precious diamond while digging in Panna.

पन्ना में खुदाई के दौरान मजदूर को कीमती हीरा मिला है.

Input- सौरभ पन्ना

Precious diamond found during excavation: पन्ना की धरती कब रंक से राजा बना दे और एक दिन में लखपति बना दे. ऐसा ही कुछ बुधवार को देखने को मिला. जहां किस्मत ने एक साधारण मजदूर की माधव आदिवासी की जिंदगी बदल दी है. पन्ना की कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की उथली खदान में मजदूरी करने वाले एक आदिवासी युवक को आज उस वक्त बड़ी सौगात मिली, जब उसने पहली ही बार खदान खोदी और उसकी किस्मत चमक उठी.

1 मिनट में लखपति बन गया मजदूर

पूरा मामला कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की हीरा खदान का है. यहां आदिवासी मजदूर माधव को खदान में फावड़े से खुदाई करते समय कीमती हीरा मिला. हीरा 1 कैरेट 95 सेंट का है. जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये से ज्यादा है. बताया जा रहा है माधव पहले ही दिन खदान में खुदाई करने गया था और पहले ही दिन किस्मत ने उसे लखपति बना दिया.

नीलामी के बाद लखपति बन जाएगा युवक

आदिवासी युवक माधव ने इसे नियम अनुसार पन्ना स्थित हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है. अब यह हीरा आगामी नीलामी में जाएगा और नीलामी की रकम में से 12.5% रॉयल्टी काटकर बाकी रकम मजदूर माधव को दी जाएगी.

ये भी पढे़ं: MP: ‘जो जंग में गए वो मर्द और जो संघ में गए वो…’, कांग्रेस विधायक का RSS को लेकर विवादित बयान; विश्वास सारंग का पलटवार

लाखों लोगों की उम्मीद जगी

जहां एक मजदूर ने अपने हौसले और मेहनत से लाखों लोगों की उम्मीद जगा दी है. पन्ना की धरती से ऐसे कई सपने हर दिन निकलते हैं. यह घटना साबित करती है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है.

ज़रूर पढ़ें