लाडली बहनों को बड़ा तोहफा, दीवाली से हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान
लाडली बहना योजना
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के बड़वानी में गुरुवार को राज्य स्तरीय सिकल सेल दिवस (Sickle Sell Day) पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) इंदौर से वर्चुअली जुड़े. उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित किया और लाडली बहनों को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि दीवाली से हर महीने लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.
‘साल 2028 से 3 हजार रुपये मिलेंगे’
विश्व सिकल सेल दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने संकल्प पत्र में योजना की राशि बढ़ाने की घोषणा की है. अब इस घोषणा की ओर बढ़ते हुए दीवाली पर लाडली बहना योजना की राशि की रकम बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रति महीने बहनों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि साल 2028 तक योजना के तहत प्रदेश सरकार की ओर से लाडली बहनों के खाते में घोषणा के अनुरूप 3,000 रुपये प्रति महीने राशि ट्रांसफर की जाने लगेगी.
रक्षाबंधन पर मिलेगी 1500 रुपये की राशि
रक्षाबंधन के अवसर पर लाडली बहना योजना की राशि 250 रुपये बढ़ाकर दी जाती है. राखी के त्योहार को देखते हुए 1500 रुपये की राशि वितरित की जाएगी. हाल ही में CM डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया है कि रक्षाबंधन के मौके पर लाडली बहना योजना की लाभार्थियों को 250 रुपए बोनस और 1250 रुपए की किस्त यानी 1500 रुपए मिलेंगे.
‘लाडली बहना के 1800 रुपये चोरी हो रहे’
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री लगातार लाडली बहनों को 3 हजार रुपये देने की बात कह रहे हैं. वर्तमान में 1,250 रुपये हर महीने दिए जा रहे हैं. इस तरह देखा जाए तो लाडली बहनों के 1800 रुपये प्रति महीने चोरी हो रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार अपने वादे से मुकर रही है, लिहाजा लाडली बहनाओं को उनका हक दिलाने के लिए कांग्रेस अदालत का दरवाजा खटखटाएगी.
60 साल की उम्र तक लाभ उठा सकती हैं महिलाएं
फिलहाल प्रदेश में 1.27 करोड़ महिलाएं लाडली बहना योजना की राशि का लाभ उठा रही हैं. वर्तमान में इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो रहे हैं. इस योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं के कल्याण को बढ़ावा देना और राज्य में विवाहित महिलाओं के उत्थान पर ध्यान केंद्रित करना है. जिन महिलाओं की उम्र 21 से 60 साल के बीच है, उन्हें लाडली बहना योजना की राशि जारी की जाती है.
ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में स्ट्रीट डॉग और सतना में बछड़े को कार से कुचला; दोनों ने दम तोड़ा, CCTV फुटेज सामने आया
इन महिलाओं को मिलता है लाभ
- महिलाओं को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए
- महिलाओं को विवाहित होना अनिवार्य है
- हितग्राही महिलाओं की उम्र 21 से 60 साल के बीच होना चाहिए
- विधवा, तलाकशुदा और पति द्वारा परित्यक्त महिलाएं को भी शामिल किया जाता है
- महिलाओं की परिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होना चाहिए
2 साल पहले शुरू हुई योजना
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी 2023 को इस योजना की शुरुआत की थी. उस समय हितग्राही महिलाओं को एक हजार रुपये दिए जाते थे. योजना लागू होने के लगभग 3 महीने बाद 15 मार्च 2023 को राशि 1250 रुपये कर दी गई. महिलाओं को राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए राशि ट्रांसफर की जाती है.