Ladli Behna Yojana: इस तारीख को जारी होगी ‘लाडली बहना’ की 28वीं किस्त, राशि को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

Ladli Behna Yojana: वर्तमान में हर महीने लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है. इस राशि को बढ़ाकर सरकार 1500 रुपये करने जा रही है. सीएम मोहन यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया था कि इसी साल दीवाली के बाद भाई दूज से ये राशि 1500 रुपये हो जाएगी
ladli behna yojana

लाडली बहना योजना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने ‘लाडली बहना योजना’ की शुरुआत महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए की थी. इसका उद्देश्य लाडली बहनों को आर्थिक रूप से स्वतंत्र करने के साथ-साथ उनकी जिंदगी को नया आयाम देना है. हर महीने इस योजना की राशि जारी की जाती है, जिसका हितग्राही महिलाओं को बेसब्री से इंतजार होता है.

इस तारीख को जारी होगी 28वीं किस्त

लाडली बहना योजना की राशि हर महीने की 10 से 15 तारीख के बीच जारी की जाती है. प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में 1250 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक इस योजना की 27 किस्त जारी हो चुकी हैं. सितंबर महीने में योजना की 28वीं किस्त जारी की जाएगी. पिछले महीने यानी अगस्त में लाडली बहना की राशि रक्षाबंधन से दो दिन पहले यानी 7 अगस्त को अंतरित की गई थी. योजना की राशि के अंतरण को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि सितंबर महीने की किस्त 10 से 15 तारीख के बीच जारी की जाएगी.

दीवाली से मिलेंगे 1500 रुपये

वर्तमान में हर महीने लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है. इस राशि को बढ़ाकर सरकार 1500 रुपये करने जा रही है. सीएम मोहन यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया था कि इसी साल दीवाली के बाद भाई दूज से ये राशि 1500 रुपये हो जाएगी. अक्तूबर से हर महीने लाडली बहनों को 1500 रुपये की किस्त ट्रांसफर की जाएगी. मुख्यमंत्री ने ये भी ऐलान कर चुके हैं कि अगले 5 साल में योजना की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये तक किया जाएगा.

योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

लाडली बहना योजना के लिए आवेदन पोर्टल (https://cmladlibahna.mp.gov.in/) और मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाते हैं. इसके लिए प्रक्रिया निर्धारित की गई है. ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्‍यक जानकारी का प्रपत्र भरने की सुविधा होती है. ये प्रपत्र कैंप, ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय और आंगनवाडी केन्द्र में उपलब्ध होते हैं.

कैंप, वार्ड, ग्राम पंचायत और वार्ड ऑफिस में नियत कैंप प्रभारी को दिया जा सकता है, जो जानकारी ऑनलाइन अपलोड करेगा. इसकी पावती को आवेदनकर्ताओं को दी जाएगी. यह पावती SMS और व्हाट्सएप नंबर द्वारा हितग्राही तक पहुंचाई जाती है. ये पूरी प्रक्रिया निशुल्क होती है.

ये भी पढ़ें: अजब-गजब MP! बारिश करवाने के लिए गधों को गुलाब जामुन की पार्टी करवाई, टोटके के बाद ढोल बजवाया

आवेदन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है

  1. समग्र पोर्टल द्वारा परिवार आईडी
  2. आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  3. आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

ज़रूर पढ़ें