Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त जारी, खाते में नहीं आए पैसे? ऐसे चेक करें स्टेटस
फाइल फोटो
Ladli Behna Yojana 31 Installment: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए आज का दिन बेहद ही खास रहा है. आज प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त राशि 1500 रुपये ट्रांसफर हो गए हैं. सीएम मोहन यादव ने आज छतरपुर जिले के राजनगर से 31वीं किस्त जारी की है.
बता दें कि लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को पहले हर महीने 1250 रुपये मिलते थे. लेकिन पिछले महीने इस राशि को 250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया था. जिसके बाद आज सीएम ने प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में 1857 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं.
किस्त ट्रांसफर का ऐसे चेक करें स्टेटस
अगर आपके मोबाइल पर अभी तक किस्त ट्रांसफर का मैसेज नहीं आया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप किस्त ट्रांसफर का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं. वेबसाइट पर जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति में जाएं. आवेदन स्थिति में जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र आईडी डालें. जिसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा. ओटीपी डालकर आप भुगतान का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
खाते में क्यों नहीं आया पैसा?
लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त जारी हो गई है. अगर आपके खाते में किस्त का पैसा नहीं आया है तो हो अपनी समग्र आईडी पर e-KYC जरूर चेक करें. e-KYC ना होने पर आपका आगे आने वाला पैसा भी रुक सकता है. वहीं अगर आपका केवाईसी पूरी है तो एक बार यह चेक करें कि आपका बैंक खाता आधार नंबर से जुड़ा है या नहीं.
ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting Decisions: सागर में औद्योगिक क्षेत्र, दमोह को फोरलेन की सौगात, पढ़ें मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले
कब शुरू होंगे नए रजिस्ट्रेशन?
इस बार जारी हुई किस्त के बाद अब योजना में नए रजिस्ट्रेशन को लेकर लोग सवाल कर रहें है. हालांकि, इस बार भी नए रजिस्ट्रेशन को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया है. राज्य की लाखों महिलाओं को लाडली बहना योजना के फॉर्म भरे जाने का इंतजार है. मौजूदा लाभार्थियों को तो बढ़ा हुआ पैसा मिलने लगा है, लेकिन नए रजिस्ट्रेशन के लिए अभी कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है.