Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों की चांदी ही चांदी! इस महीने दो बार खाते में आएंगे पैसे

Ladli Behna Yojana: जुलाई के महीने में लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त जारी की जाएगी. प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में दो बार राशि ट्रांसफर होगी.
ladli_behna

फाइल इमेज

Ladli Behna Yojana: जुलाई के महीने में लाडली बहनों की खुशियां डबल होने वाली हैं. सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) प्रदेश की 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खाते में लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त जारी करेंगे. इस महीने लाडली बहनों के खाते में दो बार राशि ट्रांसफर की जाएगी. त्योहार के सीजन से पहले हितग्राही महिलाओं की खुशियां दोगुनी होने वाली है.

इस महीने 250 रुपये एक्स्ट्रा

लाडली बहना योजना की किस्त हर महीने 10 से 15 तारीख के बीच जारी की जाती है. 9 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. अगस्त महीने की किस्त 10 या उसके बाद जारी की जाएगी. इसी कारण से योजना की राशि के साथ 1,250 रुपये जारी की जाएगी और 250 रुपये एक्स्ट्रा जुलाई महीने में ही ट्रांसफर किए जाएंगे. यानी इस महीने दो बार योजना की राशि ट्रांसफर की जाएगी. कुल मिलाकर हितग्राही महिलाओं के खाते में 1,500 रुपये अंतरित किए जाएंगे.

दीपावली से मिलेंगे 1,500 रुपये

सीएम मोहन यादव ने एक कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा था कि दीवाली पर लाडली बहना योजना की राशि की रकम बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रति महीने की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा था कि साल 2028 तक योजना के तहत प्रदेश सरकार की ओर से लाडली बहनों के खाते में घोषणा के अनुरूप 3,000 रुपये प्रति महीने राशि ट्रांसफर की जाने लगेगी.

ये भी पढ़ें: 94 हजार लैपटॉप देंगे सीएम मोहन यादव, आपको कैसे मिलेगा?

इन महिलाओं को मिलता है लाभ

  1. महिलाओं को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए
  2. महिलाओं को विवाहित होना अनिवार्य है
  3. हितग्राही महिलाओं की उम्र 21 से 60 साल के बीच होना चाहिए
  4. विधवा, तलाकशुदा और पति द्वारा परित्यक्त महिलाएं को भी शामिल किया जाता है
  5. महिलाओं की परिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होना चाहिए

ज़रूर पढ़ें