किन महिलाओं को मिलता है लाडली बहना योजना का लाभ, हर महीने मिलते हैं कितने पैसे?
फाइल इमेज
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से लाडली बहना योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत हर महीने लाभार्थी महिलाओं यानी लाडली बहनों के बैंक अकाउंट में एक निर्धारित राशि जमा की जाती है. जानिए किन महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलता है और उनके खाते में कितने रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं.
लाडली बहना योजना
मध्य प्रदेश सरकार ने साल 2023 में लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी. 28 जनवरी 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका शुभारंभ किया था. इस योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है.
किन महिलाओं को मिलता है लाभ?
लाडली बहना योजना का लाभ प्रदेश की उन महिलाओं को मिलता है, जो-
- महिलाओं को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए
- महिलाओं को विवाहित होना अनिवार्य है
- हितग्राही महिला की उम्र 21 से 60 साल के बीच होना चाहिए
- विधवा, तलाकशुदा और पति द्वारा परित्यक्त महिलाओं को भी शामिल किया जाता है
- महिलाओं की परिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होना चाहिए
हर महीने मिलते हैं कितने पैसे?
लाडली बहना योजना की शुरुआत में लाडली बहनों को हर महीने 1000 रुपए की किस्त दी जाती थी, जो बाद में बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई. वर्तमान में लाडली बहनों को हर महीने 1250 रुपए मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जिस पत्नी को बनाया विधायक उसी ने तोड़ा रिश्ता, कोर्ट में छलका दिव्यांग पति का दर्द
इस बार मिलेंगे एक्सट्रा पैसे
बता दें कि जुलाई महीने में जारी होने वाली लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त में लाडली बहनों के खाते में 1250 नहीं बल्कि 1500 रुपए आएंगे. रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए CM डॉ. मोहन यादव ने इस महीने 1250 रुपए के साथ 250 रुपए शगुन के रूप में दिए जाएंगे, जिससे उनका त्योहार अच्छे से मन सके.
इस महीने से मिलेंगे 1500 रुपए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में एक कार्यक्रम में घोषणा की है कि दिवाली पर लाडली बहना योजना की राशि की रकम बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति महीने की जाएगी. यानी दिवाली से लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपए आएंगे.