एमपी की लाडली बहनों को झटका! रक्षाबंधन पर इनके खाते में नहीं आएगा पैसा, जानें वजह

Ladli Behna Yojana: प्रदेश की कुछ लाडली बहनों को झटका लग सकता है. रक्षाबंधन पर मिलने वाली 250 रुपये की अतिरिक्त राशि उनके खाते में नहीं आएगी. इसकी सबसे बड़ी वजह E-KYC का ना होना है
Chief Minister released the 19th installment amount of Ladli Behna Yojana

लाडली बहना (फोटो- Social media)

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार हर महीने लाडली बहना योजना की राशि 10 से 15 तारीख के बीच जारी करती है. सीएम मोहन यादव ने 12 जुलाई को उज्जैन के नलवा गांव में लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त जारी की. प्रदेश भर की 1.26 करोड़ हितग्राही महिलाओं के खाते में 1250 रुपये किस्त जारी की गई. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि का इस बार रक्षाबंधन के मौके पर 250 रुपये अतिरिक्त जमा किए जाएंगे.

इन लाडली बहनों को लग सकता है झटका

प्रदेश की कुछ लाडली बहनों को झटका लग सकता है. रक्षाबंधन पर मिलने वाली 250 रुपये की अतिरिक्त राशि उनके खाते में नहीं आएगी. इसकी सबसे बड़ी वजह E-KYC का ना होना है. सरकार ने योजना के तहत समग्र आईडी और ई-केवाईसी को जोड़ दिया है. जिन महिलाओं ने अभी तक ये प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उनकी किस्त रुक सकती है.

कैसे कराएं E-KYC ?

समग्र पोर्टल (https: www.samagra.gov.in) पर जाकर या नजदीकी CSC सेंटर (Common Service Center), लोक सेवा केंद्र या पंचायत भवन में बायोमेट्रिक सत्यापन करवाएं. अब ओटीपी आधारित केवाईसी बंद हो गया है. आपको IRIS स्कैन या फिंगरप्रिंट के जरिए सत्यापन करना होता है. प्रक्रिया पूरी होने पर स्क्रीन पर Success का मैसेज जरूर देखें.

ये भी पढ़ें: MP News: शिक्षा विभाग का गजब कारनामा! लैपटॉप के 25 हजार भेज दिए बिहार, छात्रा ने कलेक्टर से लगाई गुहार

दीवाली से मिलेंगे 1500 रुपये

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में एक कार्यक्रम में घोषणा की है कि दिवाली पर लाडली बहना योजना की राशि की रकम बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति महीने की जाएगी. यानी दिवाली से लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपए आएंगे.

ज़रूर पढ़ें