Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! इस दिन जारी होगी योजना की 30वीं किस्त, जानें 1250 या 1500 कितने पैसे खाते में आएंगे
लाडली बहना योजना (फाइल तस्वीर)
Ladli Behna Yojana: हर महीने लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को किस्त का बेसब्री से इंतजार रहता है. अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गई. हर महीने राज्य सरकार 10 से 15 तारीख के बीच योजना की किस्त जारी करती है. लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त जल्द जारी होगी. इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली है. हितग्राही महिलाओं के बीच इस राशि को लेकर खुशी का माहौल होता है.
12 नवंबर को जारी हो सकती है 30वीं किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवंबर महीने में जारी होने वाली 30वीं किस्त के बारे में अपडेट सामने आया है. समाचार समूह पत्रिका के अनुसार लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त 12 नवंबर को सिवनी में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव जारी करेंगे. इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इस पर मुहर लग सकती है.
लाडली बहनों को 1250 या 1500 कितने मिलेंगे?
लाडली बहना योजना की 1.26 करोड़ हितग्राही महिलाओं को इस बार डबल तोहफा मिल सकता है. लाडली बहनों के खाते में जारी होने वाली 30वीं किस्त 1500 रुपये हो सकती है, यानी 250 रुपये एक्स्ट्रा मिलेंगे. इससे हितग्राही महिलाओं को दोगुनी खुशी मिलेगी. सीएम डीबीटी के माध्यम से बहनों के खातों में पैसे ट्रांसफर करेंगे.