Ujjain News: सावन के आखिरी सोमवार के दिन बाबा महाकाल का किया गया विशेष श्रृंगार, मंदिर में लगा भक्तों का तांता
भगवान महाकाल (फाइल फोटो)
Ujjain News: सावन का आज चौथा और अंतिम सोमवार होने के कारण आज सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तो का तांता लगा हुआ है. उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु देर रात से ही कतार में लगे हुए है. रात ढाई बजे मंदिर के पट खोले गए. इसके बाद तीन बजे बाबा महाकाल की भस्मारती शुरू हुई. हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिए. श्रावण महीना भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह माना गया है. मान्यता है कि सावन माह में शिव आराधना करने से सभी कष्टों से तुरंत मुक्ति मिलती है.
बाबा महाकाल का विशेष शृंगार किया गया
श्रावण के अंतिम सोमवार पर आज महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की विशेष भस्मारती की गई. भस्म आरती के पहले बाबा को जल और महा पंचामृत से अभिषेक किया गया जिसमें दूध, दही, घी, शहद व फलों के रसों से अभिषेक हुआ.
अभिषेक के बाद भांग और चन्दन से भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार किया गया और भगवान को वस्त्र धारण कराये गए. इसके बाद बाबा को भस्म चढाई गई. भस्मिभूत होने के बाद झांझ-मंजीरे, ढोल-नगाड़े व शंखनाद के साथ बाबा की भस्मारती की गई.
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: इस दिन जारी होगी लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त, रक्षाबंधन से पहले बहनों को मिलेगी डबल खुशी
राजसी सवारी निकाली जाएगी
श्रावण-भादो माह में सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकाले जाने की भी परंपरा है. आज शाम को बाबा की सवारी भी निकाली जाएगी. मान्यता है कि अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए सवारी के रूप में राजा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलते हैं. यहां बाबा की सवारी के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु सडकों के किनारे घंटों इंतजार करते हैं और महाकाल की एक झलक पा कर अपने आप को धन्य मानते हैं.