MP News: भिंड में किसानों पर लाठीचार्ज का मामला, सीएम मोहन यादव ने लिया संज्ञान, प्रधान आरक्षक सस्पेंड

MP News: खाद वितरण केंद्र के बाहर लाइन में लगे किसानों पर लाठी बरसाने के मामले में सीएम मोहन यादव ने संज्ञान लिया है. भिंड एसपी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है
Lathicharge on farmers in Bhind, CM Mohan Yadav took cognizance, head constable suspended

भिंड में किसानों पर लाठीचार्ज, सीएम मोहन यादव ने लिया संज्ञान, प्रधान आरक्षक सस्पेंड

MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार में किसानों पर लाठीचार्ज के मामले में सीएम मोहन यादव ने संज्ञान लिया है. इसके बाद भिंड एसपी असित यादव ने कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि खाद वितरण केंद्र के बाहर किसानों की भीड़ जाने से अव्यवस्था हो रही थी, जिस पर पुलिसकर्मियों ने किसानों पर लाठियां बरसा दीं. अब पुलिस अधीक्षक द्वारा एक्शन लिया गया है.

सुबह 5 से लाइन में लगे थे किसान

बताया जा रहा है कि लहार में किसान खाद वितरण केंद्र के बाहर सुबह 5 बजे से जुटना शुरू हो गए थे. कई गांवों के किसानों के आने से वितरण केंद्र के बाहर भीड़ बढ़ गई जिसके बाद अव्यवस्था होने लगी. संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित करने लगे. इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक पुलिसकर्मी किसानों पर बेरहमी से लाठी बरसाते हुए दिख रहा है. वहीं दूसरे पुलिसकर्मी के हाथ में लाठी दिखाई दे रही है.

किसानों के हाथ-पैर में आई चोट

लाठीचार्ज होने से कई किसानों के हाथ-पैर में चोट आई है. किसी किसान के सिर में चोट भी आई है. इस खबर को विस्तार न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाया. भिंड पुलिस अधीक्षक असित यादव ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट किया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है कि खाद वितरण के समय प्रधान आरक्षक द्वारा किसानों पर बल का प्रयोग किया गया जो कि उचित नहीं है. उक्त लापरवाही कृत्य हेतु प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: MP News: बेंगलुरु से इंदौर आई एयर इंडिया फ्लाइट में बड़ी लापरवाही, 30 यात्रियों का सामान ही छोड़ दिया

ज़रूर पढ़ें