Coldrif Cough Syrup Case: कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली श्रेसन फार्मा पर लगा ताला, कंपनी का लाइसेंस रद्द
कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली श्रेसन फार्मास्युटिकल कंपनी का लाइसेंस रद्द
Coldrif Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप कंपनी से हुई बच्चों की मौत के मामले में अब तमिलनाडु सरकार ने भी कार्रवाई की है. तमिलनाडु सरकार ने श्रेसन फार्मास्युटिकल कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया है. सोमवार को सरकार की तरफ से ये जानकारी दी गई है. राज्य की जांच एजेंसियों ने मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर कंपनी के कुछ ठिकानों पर छापेमारी भी की है.
विदेशों मे भी बच्चों की मौत से जुड़े हो सकते हैं तार
यह दवा देश में ही सप्लाई की जाती थी, लेकिन इस घटना के बाद अब तार विदेशों में भी बच्चों से जोड़कर देखा जा रहा है. 2023 में कैमरून, गाम्बिया और उज्बेकिस्तान में 10 बच्चों की मौत के मामले को लेकर भी अब शंका जताई जा रही है. इस घटना के बाद से अब भारत के दवा उद्योग के लिए चिंताएं उत्पन्न हो गई हैं, जो कि दवाओं में एक प्रमुख वैश्विक निर्यातक है.
ED ने 7 ठिकानों पर की छापेमारी
जानलेवा कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले में कार्रवाई तेज हो गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रेषन फार्मा से जुड़े 7 ठिकानों पर छापेमारी की खबर की है. इस कफ सिरप के सेवन से मध्य प्रदेश में अब तक 25 बच्चों की मौत हो चुकी है. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने कंपनी के मालिक जी रंगनाथन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया गया है.