MP News: भोपाल में दुकान बंद होने के बाद भी रातभर बिकती है शराब! शटर के नीचे से युवक ने ली बोतल, Video
भोपाल में शराब की दुकान बंद होने के बाद भी युवक को बोतल मिल गई.
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शराब का अवैध कारोबार जारी है. भोपाल में दुकान बंद होने के बाद भी शराब रातभर बिकती रहती है. एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें युवक शराब की दुकान के सामने खड़ा है. दुकान के मेन गेट पर ताला लगा है. लेकिन शटर के नीचे से युवक को बोतल मिल जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब की अवैध बिक्री को लेकर कई बार शिकायत की गई है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
मध्य प्रदेश | भोपाल में बंद दुकान से भी रातभर बिकती है शराब, शटर के नीचे से हो रहा अवैध धंधा, सामने आया वीडियो #MadhyaPradesh #bhopal #Liquor #viralvideo pic.twitter.com/L6dTf5tWzx
— Vistaar News (@VistaarNews) July 21, 2025
सेटिंग से रातभर मिल जाती है शराब
पूरा मामला स्टेशन रोड चांदबड़ स्थित साईं राम शराब की दुकान का है. जहां दुकान के बाहर लिखा है- देशी एवं विदेशी शराब की दुकान. दुकान के मेन गेट पर ताला भी लगा है, लेकिन एक युवक बड़े आराम से शटर के नीचे से बोतल ले लेता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों और शराब दुकान के संचालकों के बीच सेटिंग है. इसके कारण रातभर शराब का ठेका बंद होने के बावजूद सुबह 7 बजे तक शराब बिकती रहती है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
स्टेशन रोड पर अवैध तरीके से शराब बिकना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि शराब की दुकान का लाइसेंस चांदबड़ पर है लेकिन साईं राम में संचालित हो रही है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि सब कुछ प्रशासनिक अधिकारियों का जानकारी में है. लेकिन रसूखदारों की पकड़ इतनी मजबूत कि आबकारी और पुलिस प्रशासन मौन दर्शक बने हुए हैं.