MP News: अब बीजेपी जिला अध्यक्षों की सूची नहीं करेगी जारी, पर्यवेक्षक करेंगे नामों की घोषणा
MP News: मध्य प्रदेश बीजेपी (Madhya Pradesh BJP) संगठन चुनाव में इस बार सबसे देरी हो रही है. अब खबर आ रही है कि जिला अध्यक्षों की सूची जारी नहीं की जाएगी. हर जिलों में वहां के पदाधिकारियों की मौजूदगी में नामों की घोषणा की जाएगी. इसके लिए दिल्ली में मंगलवार यानी 7 जनवरी को बैठक हुई. 8 जनवरी को पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के बीच मंथन जारी रहा. इन बैठकों में प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे.
इस तरह होगा नामों की घोषणा
बीजेपी जिलाध्यक्षों के लिए नाम फाइनल होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक अपने जिले के सभी मंडल अध्यक्षों, विधायक, पूर्व विधायक, सांसदों की बैठक करेंगे. कार्यकर्ताओं की बैठक में पर्यवेक्षक और निर्वाचन अधिकारी औपचारिक रूप से जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा करेंगे. नामों की घोषणा के बाद जिला अध्यक्षों के नाम और फोटो के साथ एक सूची तैयार की जाएगी. इसके बाद इसे प्रेस नोट जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh में सर्दी का सितम, पचमढ़ी में पारा 0.2 डिग्री पहुंचा, भोपाल में ठंड का 10 साल का रिकॉर्ड टूटा
इनसे हो चुकी है चर्चा
जिला अध्यक्षों के नाम को लेकर प्रदेश सीनियर नेताओं, सांसदों, मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों के साथ बैठक हो चुकी है. इस बैठक के बाद संभावित सूची को लेकर वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा दिल्ली पहुंचे. इसके बाद नामों पर मंथन हुआ.
अब तक क्यों जारी नहीं हुए नाम
अब तक जिला अध्यक्षों के नाम जारी न होने की कई वजह सामने आ रही हैं. पहली वजह तो है कि बीजेपी ने तय किया था कि किसी जिले में अध्यक्ष रिपीट नहीं किए जाएंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि इसे लेकर पदाधिकारियों के बीच एक राय नहीं थी. वहीं पदाधिकारियों की पसंद और खींचतान सामने आ रही थी. बीजेपी को 60 जिलों के लिए अध्यक्ष नियुक्त करना है. धार और सागर में इस बार दो जिला अध्यक्ष यानी शहर और ग्रामीण के लिए अलग-अलग नियुक्त किए जाएंगे.