MP News: मध्य प्रदेश की इन 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं, बदलाव को लेकर अटकलें तेज

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में जिन 5 लोकसभा सीटों को होल्ड पर रखा गया है. उनमें से 3 सीट मालवा निमाड़ अंचल से आती हैं. ये सीट हैं उज्जैन, इंदौर और धार.
ujjian indore dhar

उज्जैन, इंदाैर, और धार के प्रमुख नेता (फोटो- सोशल मीडिया)

MP News: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. मध्य प्रदेश से अभी 24 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है. वहीं मध्य प्रदेश में जिन 5 लोकसभा सीटों को होल्ड पर रखा गया है, उनमें से 3 सीट मालवा निमाड़ अंचल से आती हैं. ये सीट हैं उज्जैन, इंदौर और धार… अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इन सीटों  पर बदल हो सकता हैं. इससे पहले विधानसभा चुनाव में भी पहले चरण में जिन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई थी वहां नए चेहरों को मौका मिला था. इस बार भी यही पैटर्न लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है.

उज्जैन SC अनारक्षित कोटा

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी के साथ उज्जैन को राजनीतिक का केंद्र बिंदु भी माना जाता है. विधानसभा हो या लोकसभा चुनाव का बिगुल महाकाल के आशीर्वाद से ही शुरू होता है. ऐसे में जिस प्रकार लोकसभा का बिगुल बज चुका है. मध्य प्रदेश में 24 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने नाम घोषित कर दिए हैं. ऐसे में अब पूरे देश और प्रदेश की निगाहें मालवा अंचल पर टिकी हुई हैं. उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र से मौजूदा सांसद अनिल फिरोजिया का कार्यकाल में विकास कई कार्य हुए हैं. पूर्व लोकसभा चुनाव में सांसद अनिल फिरोजिया ने 3 लाख 50 हजार मतों से जीत हासिल की थी.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता एक बार पुनः उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र से सांसद अनिल फिरोजिया पर दाव लगा सकते हैं और अगर जातिगत समीकरण की बात की जाए तो यहां पर बेरवा सेक्टर के अनुरूप अगर बीजेपी के आलाकमान को दाव खेलना पड़ा तो वह उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र से मातृशक्ति पर बेरवा समाज की महिला पर दावा खेल सकता है जिसमें संभावित प्रबल दावेदार रानी जाटव वह पूर्व महापौर मीना जोनवाल पर दाव खेला जा सकता हैं.

इंदौर GEN सामान्य कोटा

वही बात करें मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर की तो मौजूदा सांसद सामान्य वर्ग से आते हैं और सांसद शंकर लालवानी ने मध्य प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक 5 लाख के लगभग वोटो से जीत हासिल की थी. इसलिए बीजेपी के आला कमान एक बार पुनः उन पर दावा लगा सकते हैं क्योंकि इंदौर से बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से विचार विमर्श करके भी इंदौर में सामान्य सीट पर किसी भी परिस्थिति में महिला को भी मैदान में उतर जा सकता है. ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही है. वहीं अब इंदौर सीट का टिकट होल्ड पर रखे जाने से बदलाव के संकेत  मिल रहे हैं.

धार लोकसभा ST कोटा आदिवासी बहुल्य

यदि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र धार की बात की जाए तो यहां का समीकरण भी बीजेपी के मायने में मील का पत्थर साबित हो सकता है. विधानसभा 2023 के चुनाव में बीजेपी ने धार सीट पर 9694 वोट से जीत हासिल की थी, हालांकि मुकाबले में बीजेपी कांग्रेस के बागी प्रत्याशी भी थे इसलिए वोट बंट गए थे. यहां भाजपा के मौजूदा सांसद छतर सिंह दरबार ने डेढ़ लाख मतों से जीत हासिल की थी. लेकिन जिस प्रकार भाजपा के आला कमान महिलाओं पर लोकसभा में विश्वास जताया है इसलिए धार आदिवासी बाहुल्य लोकसभा से पूर्व मंत्री रंजना बघेल बघेल पर दो खेल लगा सकती है. वही आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से जयदीप पटेल को भी दर्द नहीं दिया जा सकता है. अब देखना यह होगा कि आने वाले दो-तीन दिनों में राजाधिराज महाकाल का आशीर्वाद किसकी झोली में आता है. लोकसभा चुनाव में धार आदिवासी बेल्ट में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला देखनें के मिल सकता है.

ज़रूर पढ़ें