MP News: लोकसभा चुनाव से पहले एमपी में भाजपा को बड़ा झटका, राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने दिया इस्तीफा

MP Ajay Pratap Singh Resigned: राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान किया.
MP-Ajay-Pratap-Singh-Resigned

राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने BJP से इस्तीफा दे दिया है.

सीधी: लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है. भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से कभी भी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतरने को लेकर तैयार है. राजनीतिक पार्टियो के नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी लगातार जारी है, अभी कांग्रेस पार्टी को ज्यादातर झटके लग रहे थे. लेकिन अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. ऐसा इसलिए क्योंकि राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है.

टिकट न मिलने से नाराज थे अजय प्रताप सिंह

सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह पार्टी से नाराज चल रहे थे. अजय प्रताप सिंह की नाराजगी लोकसभा की टिकट नहीं मिलने को लेकर थी. जिस वजह से उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. अब अजय प्रताप सिंह निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरें है.

ये भी पढ़े: एमपी में मौसम ने बदला मिजाज, 4 दिनों तक रहेगा असर 

प्रेस कांफ्रेंस कर दी इस्तीफे की जानकारी

राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान किया. सांसद अजय प्रताप सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नडडा को अपना इस्तीफा भेजा है. इसके साथ ही उन्होंने निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने की बात भी कही है. अजय प्रताप ने केंद्र सरकार पर सीधी जिले का विकास रोकने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने भाजपा के विकास के नारे को खोखला बताया है.

ज़रूर पढ़ें