MP: इंदौर में फिर लव जिहाद, धर्म छिपाकर समीर ने हिंदू युवती से कोर्ट मैरिज की, आरोपी के पिता ने भी पीड़िता से रेप किया

आरोपी समीर खान के पिता वकील खाना ने भी बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता के साथ बलात्कार किया.
Symbolic Picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Indore love jihad: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है. समीर नाम के मुस्लिम युवक ने अपना धर्म छिपाकर हिंदू युवती को पहले तो अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर कोर्ट मैरिज कर ली. बाद में पीड़िता को पता चला की समीर का पूरा नाम समीर खान और वह पहले से शादीशुदा है. पहली पत्नी से उसके एक बेटी भी है. पीड़िता ने बताया कि सच्चाई सामने आने के बाद आरोपी प्रताड़ित करने लगा. आरोपी समीर खान के पिता ने भी पीड़िता के साथ रेप किया. वहीं जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पीड़िता के साथ जाकर सांवेर थाने पर जाकर मुकदमा दर्ज करवाया.

गर्भावस्था में पीड़िता के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए

पीड़िता के समीर से 2 बच्चे भी हैं. गर्भावस्था में भी आरोपी ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए. प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता समीर का घर छोड़कर अपनी बहन के घर आ गई, लेकिन दोनों बच्चों को समीर और उसके घरवालों ने अपने पास रख लिया. पीड़िता ने बताया कि वो एक दिन अपने बच्चों से मिलने समीर के घर पहुंची. घर में सिर्फ समीर का पिता वकील खाना था. आरोपी वकील खाना ने बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता के साथ बलात्कार किया.

पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र की तलाश में जुटी पुलिस

पीड़िता ने बताया कि 11 और 13 जुलाई को भी वकील खान ने उसे मिलने के लिए बुलाया था. लेकिन वकील खान के मंसूबों के बारे में पता होने पर वह घर नहीं गई और अपने मुंह बोले भाई को पूरी आपबीती सुनाई. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सहायत से पीड़िता ने सांवेर थाने में जाकर मुकदमा दर्ज करवाया. पीड़िता की शिकायत की पर पुलिस ने मप्र श्रमिक स्वतंत्र अधिनियम, दुष्कर्म, अप्राकृतिक कृत्य, जान से मारने और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी समीर खान और उसके पिता वकील खान की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: MP: हरदा में मुर्गी की प्रजाति का नाम नर्मदा रखने पर भड़के मंत्री विश्वास सारंग, कहा- हिंदुओं की आस्था का विषय हैं मां नर्मदा

ज़रूर पढ़ें