MP Weather: मकर संक्रांति के बाद शुरू होगा कड़ाके की ठंड का दौर, मेरुखेड़ा में सबसे कम 6.1 डिग्री तापमान दर्ज

MP Weather: मौसम विभाग ने 20 से ज्यादा जिलों के लिए कोहरे की चेतावनी दी है. गुना और सतना में कोहरे के साथ कोल्ड डे रहेगा
today_weather

मौसम समाचार

MP News: प्रदेश में ठंड का दौर जारी है. ग्वालियर-चंबल, सागर और रीवा संभाग में सबसे ज्यादा इसका असर देखने को मिल रहा है. वहीं 13 जिलों में मध्यम से घना कोहरा का असर देखने को मिला. वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन संभाग में बारिश हो सकती है. इसके बाद 17 जनवरी से ठंड का असर फिर बढ़ जाएगा. प्रदेश में न्यूनतम विजिबिलिटी भोपाल एयरपोर्ट पर 50 मीटर रही.

शहर न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
मेरुखेड़ा (नीमच)6.1
धार 6.4
गिरवर (शाजापुर)6.8
राजगढ़7.0
इंदौर 7.6

नीमच का मरुखेड़ा में सबसे कम तापमान दर्ज

प्रदेश का सबसे कम तापमान नीमच के मरुखेड़ा में 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं धार में 6.4, शाजापुर के गिरवर में 6.8, राजगढ़ में 7.0 और इंदौर में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बड़े शहरों में सबसे ठंडा शहर इंदौर ही रहा.

शहर सर्वाधिक तापमान (डिग्री सेल्सियस)
खरगोन27.4
तालुन (बड़वानी)26.7
कल्याणपुर (शहडोल)26.5
देवरा (सिंगरौली)25.6
कन्नौद (देवास)25.4

सबसे अधिक तापमान खरगोन में रहा

प्रदेश का सबसे अधिक तापमान खरगोन में 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा बड़वानी के तालुन में 26.7, शहडोल के कल्याणपुर में 26.5 सिंगरौली के देवरा में 25.6 और देवास के कन्नौद में 25.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया.

ये भी पढ़ें: आंबेडकर-गांधी की तस्वीर पर विवाद, बीजेपी का आरोप-बाबा साहब का अपमान, कांग्रेस की पहचान, पटवारी ने दी सफाई

20 से ज्यादा जिलों में कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने 20 से ज्यादा जिलों के लिए कोहरे की चेतावनी दी है. गुना और सतना में कोहरे के साथ कोल्ड डे रहेगा. वहीं शाजापुर, उमरिया और दमोह में कोल्ड डे के लिए चेतावनी दी गई है. इसके अलावा डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

ज़रूर पढ़ें