Bhopal: ऑनलाइन ऑर्डर से मंगवाई जा रही थी LSD ड्रग्स, केरल से डाक के जरिए होती थी डिलीवरी, ‘डाकिया’ बनकर पहुंची क्राइम ब्रांच
सांकेतिक तस्वीर.
LSD Drugs In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने LSD ड्रग्स के कारोबार पर कार्रवाई की है. ड्रग्स की डिलीवरी ऑनलाइन वेबसाइट से ऑर्डर देकर की जा रही थी. केरल से डाक पार्सल के नाम पर ड्रग्स का धंधा चल रहा था. नशे के कारोबार का इनपुट मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए खुद डाकिया बनकर पहुंची थी. क्राइम ब्रांच की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
LSD ड्रग्स की भोपाल में पहली कार्रवाई
आरोपी टेलीग्राम के जरिए लोगों से संपर्क करता था. इसके बाद केरल से डाक पार्सल के नाम पर LSD ड्रग्स मंगवाई जाती थी. आरोपी की पहचान करण शर्मा(19) के रूप में हुई है. आरोपी चांदबढ़ बजरिया का रहने वाला है. ये कार्रवाई क्राइम ब्रांच और दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मिलकर की है. LSD ड्रग्स की भोपाल में ये पहली कार्रवाई है. आरोपी को NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है.
इंसान की सोचने की क्षमता मिटा देती है LSD ड्रग्स
एडिशनल DCP, क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया, ’19 साल का करन शर्मा ऑनलाइन वेबसाइट से केरला से LSD ड्रग्स मंगवा रहा था और टेलीग्राम पर बेच रहा था. लेकिन इस बार उसके पार्सल पर पुलिस की नजर थी. टीम ने पोस्टमैन बनकर पार्सल डिलीवर किया और जैसे ही करन ने साइन किए, मौके पर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में करन ने कबूल किया कि यूट्यूब से तरीका सीखकर पहले भी दो बार ड्रग्स मंगवा चुका है. आरोपी के पास से 1.96 ग्राम LSD जब्त हुई, जो दुनिया की सबसे खतरनाक साइकेडेलिक ड्रग्स में गिनी जाती है. ये इंसान की सोच, होश और हकीकत का फर्क मिटा देती है.’
NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. इस ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच की टीम ने फिल्मी अंदाज में कार्रवाई की है.
15 दिन में 22 करोड़ के नशीले पदार्थ जब्त
मध्य प्रदेश में नशे के कारोबार लगातार कार्रवाई जारी है. नारकोटिक्स विंग ने ड्रग पेडलर्स सहित नशे के कारोबार में लिप्त लोगों तक पहुंचने के लिए अपना मजबूत प्लान बना रही है. इसके तहत 12 जून से 23 जून तक 15 दिनों में 449 मामले दर्ज किए गए हैं. इस अभियान के तहत प्रदेश भर में पुलिस ने 22 करोड़ से ज्यादा के अवैध नशीले पदार्थ जब्त कर कार्रवाई की है. इसके साथ 522 अरोपियों को भी पकड़ा गया है.
पकड़े गए नशीले पदार्थ में स्मैक, अफीम, गांजा, गांजा पौधा, अफीम पौधा, चरस, डोडा चूरा और केमिकल ड्रग्स शामिल है. प्रदेश के लगभग हर जिले में प्रकरण दर्ज हुए हैं.