मछली परिवार का दुबई में भी ‘काला साम्राज्य’, मोबाइल चैट में 100 करोड़ से भी ज्यादा पैसे लगाने की बात सामने आई

क्राइम ब्रांच को शाहवर के मोबाइल से मिली चैट में 100 करोड़ से ज्यादा के लेनदेन की बात सामने आई. मछली परिवार ने डैम, अवैध जमीन के कारोबार और ड्रग्स के धंधे से कमाए गए पैसों को दुबई पहुंचाया था
The accused Yasin Ahmad Machli and Shahwar Ahmad Machli (File photo

आरोपी यासीन अहमद मछली और शाहवर अहमद मछली (फाइल फोटो)

MP News: मध्य प्रदेश में लव जिहाद और ड्रग्स जिहाद के आरोपी मछली परिवार का दुबई से भी कनेक्शन सामने आया है. मछली परिवार के सदस्य शाहवर अहमद उर्फ शाहवर मछली के मोबाइल की जांच से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. शाहवर की मोबाइल चैट से दुबई में 100 करोड़ से ज्यादा की लेनदेन की बात सामने आई है. शाहवर मछली दुबई में भी रहकर अय्याशी करता था.

शशांक नाम के व्यक्ति से कर रहा था चैट

शाहवर मछली के मोबाइल में शशांक मछली नाम से एक नंबर सेव है. क्राइम ब्रांच को शाहवर के मोबाइल से मिली चैट में 100 करोड़ से ज्यादा के लेनदेन की बात सामने आई. मछली परिवार ने डैम, अवैध जमीन के कारोबार और ड्रग्स के धंधे से कमाए गए पैसों को दुबई पहुंचाया था. मछली परिवार की दुबई में 100 करोड़ की जमीन सामने आई है. शारिक और शशांक पैसों को दुबई पहुंचाते थे.

ये भी पढ़ें: जयवर्धन सिंह को जिला अध्यक्ष बनाने पर बढ़ा विवाद, दिग्विजय सिंह के बेटे बोले- जिन्हें संगठन सृजन की जानकारी नहीं, वे कर रहे हैं विरोध

अभी जेल में बंद है शाहवर

शाहवर अहमद उर्फ शाहवर मछली अभी जेल में बंद है. मछली परिवार का आतंकी संगठन PFI से कनेक्शन सामने आया है.

एक अनुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश में मछली परिवार के पास अवैध तरीके से जुटाई गई 200 करोड़ रुपये की संपत्ति है. प्रशासन ड्रग्स और लव जिहाद के आरोपियों यासीन अहमद और उसके चाचा शाहवर मछली के परिवार की संपत्तियों को खंगाल रहा है. प्रॉपर्टी कहां-कहां है और किस साल में खरीदी गई, साथ ही सरकारी प्रॉपर्टी पर निर्माण और कहां है, यह भी खसरों के आधार पर जांच की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें