Bhopal: मछली परिवार की कुल संपत्ति 200 करोड़, 15 अगस्त के बाद गिराई जाएगी 10 करोड़ की आलीशान कोठी, ‘काली कमाई’ पर बड़ी कार्रवाई
शारिक मछली(File Photo)
Action On Machali Family: भोपाल में लव जिहाद से ड्रग्स जिहाद और PFI से कनेक्शन के मामले में प्रशासन मछली परिवार की अवैध संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. प्रशासन अनंतपुरा गांव में अवैध तरीके से बनाई गई मछली परिवार की तीन मंजिला इमारत को गिराने की तैयारी में है. इस बिल्डिंग की कीमत 10 करोड़ रुपये है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 15 दिन का समय मिला है. 15 अगस्त के बाद अवैध संपत्ति पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा.
मछली परिवार की कुल संपत्ति 200 करोड़
बताया जा रहा है कि अवैध तरीके से अर्जित की गई मछली परिवार की कुल संपत्ति 200 करोड़ रुपये है. प्रशासन ड्रग्स और लव जिहाद के आरोपियों यासीन अहमद और उसके चाचा शाहवर मछली के परिवार की संपत्तियों को खंगाल रहा है. प्रॉपर्टी कहां-कहां है और किस साल में खरीदी गई, साथ ही सरकारी प्रॉपर्टी पर निर्माण और कहां है, यह भी खसरों के आधार पर जांच की जा रही है.
वहीं इससे पहले शारिक मछली का हताई खेड़ा डैम ठेके को निरस्त करने की प्रशासन तैयारी कर रहा है. डैम के पास ही मछली परिवार ने अवैध साम्राज्य बना रखा था, जिस पर कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाकर गिरा दिया था.
100 करोड़ के निर्माण के बाद कोठी सील की गई
इसके अलावा हताईखेड़ा में सरकारी जमीन से हटाए गए 100 करोड़ के निर्माण के बाद सील की गई कोठी को लेकर भी सुनवाई चल रही है. यासीन के एक और चाचा शारिक मछली पर रेलवे कर्मचारी ने अपहरण कर पीटने और अवैध वसूली का आरोप लगाया. गोविंद गार्डन निवासी रेलवे कर्मचारी राजेश तिवारी ने अशोका गार्डन थाने में शारिक मछली और उसके तीन साथियों के खिलाफ शिकायत की है. जिसको लेकर शारिक मछली की मुसीबत बढ़ सकती है.
ड्रग्स जिहाद और PFI कनेक्शन सामने आने के बाद से ही प्रशासन लगातार मछली परिवार की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई कर रहा है.
मछली परिवार के इन सदस्यों के इनके खिलाफ लिया गया एक्शन
- शकील अहमद, पिता शरीफ अहमद, का फार्म हाउस, खसरा नंबर 55, शासकीय भूमि पर, वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता.
- शारिक, पिता शरीफ अहमद, का 40,000 वर्ग फीट का वेयरहाउस, वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता.
- शकील अहमद, पिता शरीफ अहमद, का सुमन फार्म, शासकीय भूमि पर, वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता.
- इरशाद अहमद, पिता सरफराज मोहम्मद खान, द्वारा शासकीय भूमि पर कारखाना, वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता.
- अता उल रहमान, पिता मुफ्ती रईस अहमद खान, द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध मदरसा, वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता.
- शारिक अहमद उर्फ मछली, सोहेल अहमद, शफीक अहमद, पिता शरीफ अहमद, की तीन मंजिल कोठी, शासकीय भूमि पर, वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता
ये भी पढ़ें: MP News: CAG की रिपोर्ट में आबकारी अफसरों ने लगाई करोड़ों की चपत, दूसरे नामों की बैंक गारंटी पर दिए शराब ठेके