रावतपुरा देवस्थानम में मदन मोहन मालवीय जन्मोत्सव का हुआ समापन, रामार्चा महायज्ञ में बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु
भिंड: रावतपुरा देवस्थानम में मदन मोहन मालवीय जन्मोत्सव का हुआ समापन
MP News: भिंड जिले के लहार में स्थित श्री रावतपुरा देवस्थानम में पिछले एक सप्ताह से चल रहा धार्मिक अनुष्ठान और राम कथा का समापन गुरुवार को गया. यहां पिछले एक सप्ताह से महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा था. इस अवसर पर श्री रामार्चा महायज्ञ का आयोजन किया गया. इस महायज्ञ में देश के अलग-अलग कोने से श्रद्धालु शामिल हुए.
‘मनोकामनाएं पूरी करता है रामार्चा महायज्ञ’
विशेष अनुष्ठान रामर्चा महायज्ञ बुधवार (1 जनवरी) सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुआ और शाम को वैदिक मंत्र उच्चारण के द्वारा संपन्न हुआ. श्री रावतपुरा देवस्थानम के संत शिरोमणि श्री रवि शंकर जी महाराज ने बताया है कि ये अनुष्ठान मनोकामना पूर्ण करने वाला रामर्चा महायज्ञ है.
संतश्री रावतपुरा सरकार ने शुभकामनाएं दीं
विशेष अनुष्ठान रामार्चा महायज्ञ का समापन होने के बाद आज नव वर्ष के मौके पर रावतपुरा देवस्थान में रावतपुरा सरकार प्रभु हनुमान जी के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु भीड़ उमड़ी. वहीं, संत शिरोमणि श्री रविशंकर जी महाराज ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए साल और नए दिन की शुरुआत अपने आराध्य और इष्ट देव की पूजा-अर्चना करके कीजिए. माता-पिता के चरण स्पर्श करके नई साल की शुरुआत कीजिए ताकि विशेष साल भर इसका विशेष लाभ आपको मिलता रहे और उनका आशीर्वाद भी हमेशा आपके साथ में रहे.
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: 1500 या 3000 रुपये…लाडली बहनों के खाते में कितने पैसे आएंगे? इस दिन जारी हो सकती है 32वीं किस्त
विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया
इसके साथ ही पिछले एक हफ्ते से धाम में चल रहे महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जन्मोत्सव के अवसर श्री राम कथा के समापन के बाद आज विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में साधु-संतों ने प्रसादी ग्रहण की. धाम में आए श्रद्धालु और आसपास के गांव के लोग भी प्रसादी ग्रहण करने के लिए पहुंचे.