Madhaya Pradesh का 9वां टाइगर रिजर्व होगा ‘माधव नेशनल पार्क’, सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
माधव नेशनल पार्क मध्य प्रदेश का नौवां टाइगर रिजर्व होगा
Tiger Reserve In MP: मध्य प्रदेश को जल्द ही एक और टाइगर रिजर्व की सौगात मिलने जा रही है. शिवपुरी (Shivpuri) में राज्य का 9वां टाइगर रिजर्व (9th Tiger Reserve) खोला जाएगा. ये माधव नेशनल पार्क (Madhav National Park) में खोला जाएगा. केंद्र की ओर से राज्य सरकार को इसके लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है. इसके लिए सरकार की ओर से सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं.
प्रस्तावित टाइगर रिजर्व का क्षेत्र
यह टाइगर रिजर्व 1,751 वर्ग किलोमीटर में होगा. इस रिजर्व में 3 कोर एरिया होंगे. इसका कोर एरिया 75 वर्ग किलोमीटर है. 1,276 वर्ग किलोमीटर का बफर जोन शामिल है. माधव राष्ट्रीय उद्यान ने सफल प्रजनन कार्यक्रम के बाद सितंबर 2024 में बाघ शावकों के जन्म के साथ बाघ संरक्षण में एक मील का पत्थर हासिल किया है.
सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
सीएम मोहन यादव ने कहा कि का मध्य प्रदेश को जल्द ही 9वां टाइहर रिजर्व मिलने वाला है. इसके लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. इससे चंबल के वन्यजीवों को नया आवास मिलेगा. प्रदेश को जल्दी ही सौगात मिलेगी.
ये भी पढ़ें: ‘कलेक्टर साहब! मैं जिंदा हूं…’, महिला ने लगाई गुहार, जानें क्या है पूरा मामला
ये हैं मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व
मध्य प्रदेश में अभी 8 टाइगर रिजर्व हैं, इनमें कान्हा टाइगर रिजर्व, पेंच टाइगर रिजर्व, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, नौरादेही टाइगर रिजर्व, पन्ना टाइगर रिजर्व, संजय दुबरी टाइगर रिजर्व और रातापानी टाइगर रिजर्व.
एमपी का टाइगर स्टेट का ताज बरकरार
देश के सर्वाधिक बाध मध्य प्रदेश में हैं. इसलिए एमपी को टाइगर स्टेट कहा जाता है. यहां 785 बाघ हैं. इनमें भी सबसे ज्यादा टाइगर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हैं.