MP Assembly Budget Session: रो पड़े मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल; अभय मिश्रा पर मुकदमा दर्ज होने पर दे रहे थे जवाब

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधायकों से सदन में अपनी सरकार के विरोध करने वाले सवालों को ना करने की अपील की है.
Today is the eighth day of the budget session in Madhya Pradesh Legislative Assembly

मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज आठवां दिन

MP Assembly Budget Session: मध्य प्रदेश के बजट सत्र का आज आठवां दिन है. कार्यवाही के दौरान अभय मिश्रा पर आपराधिक मुकदमा दर्ज होने का मुद्दा उठाया गया. जिसको लेकर जवाब देते समय राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रो पड़े. कांग्रेस ने तत्काल टी आई को निलंबित करने की मांग उठाई. जिसके जवाब में राज्य मंत्री ने कहा टीआई का ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

उमंग सिंघार ने परिवहन घोटाले के दस्तावेज सौंपे

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने गोविंद सिंह राजपूत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उमंग सिंघार समेत कांग्रेस के कई विधायकों ने इनकम टैक्स विभाग के महानिदेशक से मुलाकात की. उन्होंने परिवहन घोटाले से जुड़े दस्तावेजों को विभाग को सौंपा. इस दौरान सिंघार ने कहा, ‘गोविंद सिंह राजपूत ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है.’

‘कांग्रेस विधायकों से भेदभाव हो रहा’

राघोगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘सरकार कांग्रेस के विधायकों के साथ भेदभाव कर रही है. विधायकों से 15 करोड़ रुपए देने का वादा किया था लेकिन उन्हें पैसे नहीं मिले.अब सरपंच और विधायक दोनों परेशान हो रहे हैं.’

‘मुरैना में रेत माफिया नहीं पेट माफिया हैं’

मुरैना में वन विभाग पर हुए माफियाओं के हमले पर मंत्री एदंल कंसाना ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘मुरैना में तो कोई भी रेत माफिया नहीं है, यहां तो पेट माफिया है. वहां सब पेट पालने का काम करते हैं. बाकी जांच के बाद सही बात सामने आएगी.’

आउटसोर्स कर्मचारियों की सुविधाओं का मुद्दा उठाया

विधायक जितेंद्र सिंह राठौड़ ने संविदा कर्मचारियों को लेकर मुद्दा उठाया. जितेंद्र राठौड़ ने कहा, ‘संविदा कर्मचारियों से सुविधा लेने के बाद भी सरकारी कर्मचारियों की तरह ना उन्हें वेतन मिलता है और ना ही अन्य सुविधाएं दी जाती हैं.’

इसका जवाब देते हुए राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में हमारी सरकार सभी संविदा कर्मियों को राष्ट्रीय सुरक्षा पेंशन के तहत लाभ देगी. इसमें वित्त विभाग की तरफ से काम किया जा रहा है. इसमें तीन से चार महीने का समय लगेगा.’

‘सरकार का विरोध वाला सवाल ना करने की अपील’

सत्र में BJP विधायकों ने ही सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. BJP विधायकों नरेंद्र कुशवाहा सदन में दो मंत्रियों पर सवाल दाग चुके हैं. उन्होंने ऊर्जा मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है. वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधायकों को सरकार के विरोध वाले सवाल ना करने की अपील की थी.

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें