MP Budget Session: 17 मार्च तक के लिए विधानसभा सत्र स्थगित, सेशन के चौथे दिन विपक्ष ने काले कपड़े पहनकर किया प्रदर्शन

MP Budget Session: सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायकों ने काले एप्रन पहनकर प्रदर्शन किया. परिवहन घोटाले को लेकर प्रतीकात्मक तौर पर सोने की ईंट लेकर प्रदर्शन किया गया
Madhya Pradesh assembly session adjourned till March 17

मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 17 मार्च तक के लिए स्थगित

MP Budget Session: मध्य प्रदेश की विधानसभा सत्र का गुरुवार को चौथा दिन था. प्रश्नकाल के बाद राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण पर चर्चा हुई. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधायकों को शब्दों में संयम रखने के लिए कहा. इसके साथ ही विधानसभा को 17 मार्च के लिए स्थगित कर दिया. होली के त्योहार के लिए ये अवकाश मिला है.

कांग्रेस ने काले एप्रन पहनकर किया विरोध प्रदर्शन

सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायकों ने काले एप्रन पहनकर प्रदर्शन किया. परिवहन घोटाले को लेकर प्रतीकात्मक तौर पर सोने की ईंट लेकर प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोई ये बोलने बताने वाला नहीं है कि करोड़ों का 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये किसके हैं? विधायकों के हाथों में जो तख्तियां थीं, उन पर अधिकारियों समेत बीजेपी सरकार में मंत्रियों और नेताओं के नाम लिखकर उन्हें एमपी के परिवहन घोटाले का सूत्रधार बताया गया.

ये भी पढ़ें: पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी, 7.5 हजार पदों के लिए हुए थे एग्जाम, ऐसे देखें परिणाम

प्रदर्शन कर रहे विधायकों की तख्तियों पर लिखा था, ‘परिवहन घोटाले का सूत्रधार अलीम खान, VRS लिया या घोटाले से पीछा छुड़ाया. वहीं एक अन्य तख्ती पर लिखा था परिवहन घोटाले का सूत्रधार संजय श्रीवास्तव, वकील की आड़ में करोड़ों की हेराफेरी.

‘हम रास्ता निकाल रहे हैं, जल्द परिणाम जारी होंगे’

OBC आरक्षण पर रोक को लेकर सदन में सीएम मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने देगी. कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा का मामला कोर्ट में होने के कारण ओबीसी अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका गया है.

उन्होंने आगे कहा कि हम रास्ता निकल रहे हैं, जल्द ही ओबीसी अभ्यर्थियों के परिणाम भी घोषित होंगे. एमपी में कोई भी शासकीय पद खाली नहीं रहेगा. एक लाख शासकीय पदों पर हम भर्ती कर रहे हैं. आगामी पांच सालों में ढाई लाख पदों पर भर्ती की जाएगी. प्रमोशन का भी हम रास्ता निकाल रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें