विधानसभा में प्रदर्शन पर रोक को लेकर CM मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- ‘आपकी आंखों में तिनका, पूरी दुनिया दिख रही आपको गंदी…’
CM मोहन यादव
MP News: मध्य प्रदेश का विधानसभा सत्र 28 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले विधानसभा सचिवालय ने विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया है. जहां एक ओर बीजेपी इसे सही बता रही है, वहीं कांग्रेस ने इसकी निंदा की है. सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी आंखों में तिनका है और अब आप पूरी दुनिया को गंदा देख रहे हो.
‘विधानसभा अध्यक्ष को अधिकार है…’
सीएम मोहन यादव ने रविवार को मन की बात का 124वां एपिसोड सुना, वहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए विधानसभा में प्रदर्शन पर रोक को लेकर कांग्रेस के विरोध को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी, माननीय विधानसभा अध्यक्ष ऐसे आदेश जारी करते हैं. ये उनका अधिकार है. आपकी आंखों में तिनका है, अब आप पूरी दुनिया को गंदा देख रहे हो.
विधानसभा अध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा
मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया. प्रदर्शन पर रोक को लेकर उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर मे कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया गया, जो विरोध प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है, वो भी कोई नया नहीं है.
ये भी पढ़ें: लगातार 3 दिन की छुट्टी, स्कूल-कॉलेज और बैंक-ऑफिस सब बंद, आदेश जारी
प्रदर्शन पर रोक को लेकर कांग्रेस ने जताई आपत्ति
मध्य प्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे कहा कि विधानसभा में विपक्ष की आवाज दबाने के लिए ये आदेश लाया गया है. उन्होंने कहा, ‘विरोध करना हमारा अधिकार है. इस आदेश को वापस लेना चाहिए. मीडिया के साथियों के लिए भी रोक लगाई गई है. यह लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर प्रहार है. हमारे विधायक अभय मिश्रा पर गलत आरोप लगाकर FIR की गई. जबकि सारे आरोप बेबुनियाद हैं. हम इसका विरोध करते हैं.’