देश का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला राज्य बना मध्य प्रदेश, 30.72 फीसदी भाग पर जंगल, वाइल्डलाइफ में भी हो रही बढ़ोतरी
MP News: देश के सर्वाधिक वन क्षेत्रफल वाले राज्य में मध्य प्रदेश का पहला स्थान बरकरार है. वन सर्वेक्षण रिपोर्ट (Forest Survey Report) के अनुसार प्रदेश में वृक्ष आवरण 85 हजार 724 वर्ग किमी के एरिया में है. इसके साथ ही वनावरण 77 हजार 73 वर्ग किमी है.
मध्य प्रदेश के कुल क्षेत्रफल का 30.72 फीसदी क्षेत्र वन से कवर है. वहीं देश में स्थान की बात करें तो 12.30 फीसदी हिस्सा आता है. राज्य में 24 अभ्यारण्य, 11 नेशनल पार्क और 8 टाइगर रिजर्व हैं. कान्हा, पेंच, सतपुड़ा, संजय-डुबरी, और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व हैं. इसके अलावा साल 2024 में शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क और रातापानी अभ्यारण्य को टाइगर रिजर्व में शामिल किया गया.
वन्य जीव से जुड़ा अधिनियम लागू करने वाला पहला राज्य
देश में सबसे पहले मध्य प्रदेश में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम लागू किया गया. प्रदेश में साल 1973 में लागू किया गया. प्रदेश में लगातार वन्य जीवों की संख्या बढ़ रही है. वहीं शिकार की संख्या में कमी आई है. इसके अलावा प्रदेश में वन्य जीव के संरक्षण के लिए कानून होने से वन्य जीवों को नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh में ई-ऑफिस सिस्टम लागू, सीएम ने किया शुभारंभ, अब सरकारी फाइलें होंगी ऑनलाइन मूव
तेंदुओं की तादाद 80 फीसदी बढ़ी
प्रदेश में अभी तेंदुओं की संख्या 3 हजार 300 है. ये 80 फीसदी की तेजी बढ़ी है. देश में तेंदुओं की संख्या लगभग 13 हजार है. इनकी 25 फीसदी आबादी प्रदेश में ही है. साथ ही घड़ियाल, गिद्धों, भेड़ियों, तेंदुओं और भालुओं की संख्या में भी मध्य प्रदेश देश में अग्रणी है.
देश का एकमात्र चीता राज्य है
देश में चीता प्रोजेक्ट के लिए मध्य प्रदेश को चुना गया. कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाया गया है. देश का एकमात्र राज्य है जहां चीता हैं. लगातार चीतों का कुनबा बढ़ रहा है.