MP News: एमपी के दो दिनों के दौरे पर बीजेपी संगठन महामंत्री बीएल संतोष, 4 जिलों की कार्यकारिणी हुई घोषित

MP News: बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष दो दिनों के एमपी दौरे पर हैं. रविवार को बीजेपी ने देवास, हरदा, मऊगंज और सागर ग्रामीण जिलों के लिए पदाधिकारियों की कार्यकारिणी घोषित कर दी. बाकी जिलों की कार्यकारिणी जल्द घोषित की जाएगी.
Bhopal: BJP Headquarters (file photo)

भोपाल: बीजेपी मुख्यालय (फाइल तस्वीर)

MP News: बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष मध्य प्रदेश के दो दिनों के दौरे पर हैं. रविवार यानी 1 सितंबर को बीएल संतोष ने बीजेपी ऑफिस में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की. बीजेपी ने देवास, हरदा, मऊगंज और सागर ग्रामीण जिलों के लिए पदाधिकारियों की कार्यकारिणी घोषित कर दी है. बाकी जिलों के जल्द ही कार्यकारिणी घोषित की जाएगी.

डेढ़ घंटे तक हुई सीक्रेट मीटिंग

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष दो दिनों के भोपाल दौरे पर हैं. रविवार को भोपाल स्थित प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के आवास पर बैठक हुई. बंद कमरे में करीब डेढ़ घंटे तक बैठक चली. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह मौजूद रहे. सोमवार को बीएल संतोष सीएम मोहन यादव समेत अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे.

निगम-मंडलों में नियुक्तियों को लेकर चर्चा

प्रदेश में निगम-मंडलों और संगठन में नियुक्तियों को लेकर कवायद तेज हो गई है. अब तक 4 जिलों की कार्यकारिणी ही घोषित हो पाई है. हेमंत खंडेलवाल के बीजेपी अध्यक्ष बनने के 60 दिन बाद भी कार्यकारिणी घोषित नहीं हो सकी है. पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की टीम के साथ काम रहे हैं. इन नियुक्तियों को लेकर भी रविवार को बीएल संतोष ने पदाधिकारियों से चर्चा की.

ये भी पढ़ें: अजब ग्वालियर का गजब मामला! डॉग का बना दिया आधार कार्ड, नाम रखा टॉमी जैसवाल, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

पार्टी पदाधिकारियों को दिया वक्त

मध्य प्रदेश बीजेपी में अलग-अलग पदों पर नियुक्ति ना होने से असंतोष बढ़ रहा है. इसके साथ ही प्रदेश संगठन के नेताओं की लंबे समय से मांग रही है कि उन्हें मुलाकात का वक्त दिया जाए. दिल्ली में वक्त ना मिलने के कारण, ऐसे नेताओं से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने मिलने का वक्त दिया है.

ज़रूर पढ़ें