रामनवमी पर हो सकता है एमपी बीजेपी के नए ‘बॉस’ का ऐलान, जानें किस दावेदार का पलड़ा है भारी

MP BJP New Chief: रामनवमी पर मध्य प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष का ऐलान हो सकती है. कहा जा रहा है कि वीडी शर्मा को फिर से कमान मिल सकती है
Madhya Pradesh BJP's new president may be announced on Ram Navami

रामनवमी पर हो सकता है मध्य प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष का ऐलान

MP BJP New Chief: मध्य प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष का ऐलान इस नवरात्र को हो सकता है. इसके लिए हलचल तेज हो गई है. पार्टी संगठन में चुनाव को लेकर अटकलबाजी भी शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि इस महीने के पहले हफ्ते में जिन राज्यों में बीजेपी के नए अध्यक्षों का ऐलान नहीं हुआ उनके नामों की घोषणा की जाएगी. एमपी बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए कई उम्मीदवार हैं, जिनके नाम पर चर्चा जोरों पर है.

6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस

बीजेपी 6 अप्रैल को स्थापना दिवस मनाएगी. इस साल बीजेपी की स्थापना के 45 साल पूरे होने जा रहे हैं. वहीं 6 अप्रैल को रामनवमी भी है. इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दिन बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा हो सकती है. प्रदेश में जनवरी की शुरूआत के साथ ही नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा होनी थी, जो टलते-टलते अप्रैल तक आ गई.

वीडी शर्मा को फिर से मिल सकती है कमान

वर्तमान में मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा हैं. अटकलें हैं कि उन्हें ही दोबारा बीजेपी का प्रदेशाध्यक्ष बनाया जा सकता है. शर्मा को 15 फरवरी 2020 को अध्यक्ष बनाया गया था. बीजेपी को उनके कार्यकाल के विधानसभा और लोकसभा में बड़ी सफलता मिली है. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने प्रदेश की 29 में से 29 सीटें जीतीं हैं. वहीं साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में 163 सीट मिली थीं जो पिछले चुनाव से 54 सीट ज्यादा थीं.

ये भी पढ़ें: Jabalpur: कुएं की सफाई में मिले हैंड ग्रेनेड और खाली कारतूस, पुलिस मामले की जांच में जुटी

मैदान में दो उम्मीदवारों के नाम

मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदारों का नाम सबसे आगे चल रहा है. इनमें वर्तमान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल. दो नेताओं के पास संगठन में काम करने का अच्छा-खासा अनुभव है. इसके साथ ही लंबा राजनीतिक करियर भी है.

वीडी शर्मा: वीडी शर्मा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी. साल 1986 से विद्यार्थी परिषद में सक्रिय हैं. साल 1993 से 94 के बीच प्रदेश मंत्री मध्य भारत, संगठन मंत्री उज्जैन विभाग और ग्वालियर विभाग के प्रमुख की जिम्मेदारियां निभाईं. 2001 से 2005 तक एबीवीपी के प्रदेश संगठन मंत्री पद पर रहे. इसके बाद वीडी शर्मा ने एबीवीपी के राष्ट्रीय सचिव की भूमिका निभाई.

मध्यप्रदेश ही नहीं दूसरे राज्यों में शर्मा ने संगठन में जिम्मेदारियां निभाईं. एमपी और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन सचिव के पद की जिम्मेदारी संभाली. 2007 से 2009 तक एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर रहे. संगठन स्तर पर कई जिम्मेदारियां निभाने के बाद शर्मा ने 2013 में बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ली और यहीं से उनका बीजेपी में राजनीतिक सफर शुरू होता है.

साल 2013 से लेकर 2018 तक बीजेपी के विस्तार की जिम्मेदारी मिली. साल 2014 में झारखंड की छह लोकसभा सीट पर शर्मा को चुनाव प्रभारी बनाया गया. इसके अलावा दिल्ली, बिहार और असम में विधानसभा चुनाव के लिए जिम्मेदारी मिली.

वीडी शर्मा ने राजनीति के साथ-साथ कई सारे सोशल मुद्दों पर काम किया इनमें नर्मदा नदी में प्रदूषण के मामले पर, गरीब छात्रों को शिक्षा का अवसर मिले उसके लिए आंदोलन किया है. साल 2016 में एमआईटी पुणे ने यूथ लीडर अवॉर्ड भी दिया.

ये भी पढ़ें: Jabalpur: कुएं की सफाई में मिले हैंड ग्रेनेड और खाली कारतूस, पुलिस मामले की जांच में जुटी

बीजेपी ने साल 2019 में वीडी शर्मा को खजुराहो लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया. खजुराहो सीट जीतकर शर्मा सांसद बने. इसके बाद साल 2020 में बीजेपी ने वीडी शर्मा को एमपी बीजेपी का अध्यक्ष बना दिया.

हेमंत खंडेलवाल: प्रदेश में पार्टी के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक हैं. सीनियर नेताओं में शामिल हैं. वर्तमान की बात करें तो खंडेलवाल बैतूल विधानसभा सीट से विधायक हैं. वहीं एक बार बैतूल लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. साल 2014 से 18 तक भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष रहे. साल 2021 से 22 में बंगाल और यूपी में प्रवासी कार्यकर्ता प्रभारी. संघ से जुड़ाव है और छवि सुथरी छवि है.

नागपुर में हुई नाम को लेकर चर्चा

30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के नागपुर दौरे पर थे. यहां वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रम में शामिल हुए. ऐसा कहा जा रहा है कि RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत और पीएम के बीच नामों को लेकर चर्चा हुई है. ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का नाम फाइनल हो चुका है.

ज़रूर पढ़ें