MP CG News Highlight: कल हरदा जाएंगे CM मोहन यादव, बनासकांठा हादसे में मृतक मजदूरों के परिजनों से मिलेंगे

MP CG News Live: सीएम मोहन यादव ने बनासकांठा के हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है
madhya-pradesh-chhattisgarh-news-update

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

MP CG News Highlight: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बनासकांठा हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. 2-2 लाख रुपये मृतकों के परिजनों को देने की घोषणा की गई है, वहीं हादसे में घायल मजदूरों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके बताया कि कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे.

4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगे गृहमंत्री

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगे. 5 अप्रैल को दंतेवाड़ा जाएंगे. मां दंतेश्वरी देवी के दर्शन करेंगे. बस्तर पंडुम में भी शामिल होंगे. इसके साथ ही बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. बस्तर में जवानों से मुलाकात करेगी.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का आज प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस टोल टैक्स वसूली के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. NHAI ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा. कुम्हारी टोल प्लाजा में अवैध टोल टैक्स वसूली को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल.

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें