MP CG News Live: इंदौर नगर निगम में 8 हजार करोड़ का बजट पेश हुआ, मुख्य सचिव अनुराग जैन ने मंत्रालय में सभी विभागों की समीक्षा बैठक की

MP CG News Live: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज ओडिशा दौरे पर रहेंगे. कोमना में स्थित वैष्णो देवी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
madhya-pradesh-chhattisgarh-news-update

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

MP CG News Live: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज राजधानी भोपाल (Bhopal) में ही रहेंगे. दिन भर अलग-अलग विभागों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. सबसे पहले भोपाल सीएम उद्यानिकी तथा प्रसंस्करण विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. दोपहर 3.30 बजे मुख्यमंत्री निवास में स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक लेंगे. सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय साधारण परिषद की बैठक में शामिल होंगे.

‘इससे देश के मुस्लिमों को फायदा होगा’

गुरुवार को छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय योग आयोग के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में नारायण सिन्हा को शपथ दिलाई. इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया. वक्फ संशोधन बिल पर सीएम ने कहा कि कल हमारे देश की लोकसभा में वक्फ बोर्ड विधेयक भारी मतों से पारित हो गया. कल देर रात तक सदन की कार्यवाही चली… भारी मतों से यह बिल पास हुआ है। इससे हमारे देश में रहने वाले मुस्लिम समाज को बहुत फायदा पहुंचेगा.

टैक्स कलेक्शन के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि  पूरे देश में GST कलेक्शन में हमारा प्रदेश नंबर वन है. इसके लिए मैं हमारे वित्त मंत्री ओपी चौधरी को धन्यवाद देता हूं. पिछले वर्ष की भाती इस साल 18% ग्रोथ जीएसटी कलेक्शन में हुआ है.

1 of 1
विनय कुशवाहा

भोपाल: मुख्य सचिव अनुराग जैन ने मंत्रालय में सभी विभागों की समीक्षा बैठक की. सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और सभी विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ चर्चा की. मुख्य सचिव ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभागीय योजनाओं के लक्ष्य को पूरा करने की जानकारी ली. वित्तीय वर्ष 2025-26 की लक्ष्यपूर्ति के लिए दिशानिर्देश दिये. विजन @2047 के अंतर्गत विभागीय कार्य योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की.

Vistaar News Desk

बालोद स्टील प्लांट में मजदूर की मौत, धरना दे रहे मजदूरों के बीच हुआ विवाद

बालोद के स्टील प्लांट में ऊंचाई से गिरने से मजदूर की मौत हो गई. मौत के बाद जमकर प्लांट में जमकर हंगामा हुआ. डेढ़ माह से धरना दे रहे मजदूरों और प्लांट में कार्यरत मजदूरों के बीच मारपीट हुई. धरना दे रहे मजदूरों के टेंट में आग लगा दी गई. जिससे हालत तनावपूर्ण बना हुआ. ये पूरी घटना दल्लीराजहरा थाना इलाके की है.

Vistaar News Desk

एकात्म परिसर में BJP की बड़ी बैठक, 9 जोन अध्यक्ष के नामों पर लगी मुहर

एकात्म परिसर में आज BJP की बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में सभी बीजेपी पार्षदों से चर्चा हुई. जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने बैठक ली. बैठक में 9 जोनों के अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगी.

Vistaar News Desk

7 अप्रैल को नक्सलियों ने सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर बन्द का किया आव्हान

नक्सलियों के दरभा डिवीजन कमेटी के प्रवक्ता साईंनाथ ने सुकमा मुठभेड़ को लेकर प्रेस नोट जारी किया है. मुठभेड़ के विरोध में 7 अप्रैल को सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर बन्द का आव्हान किया है. बता दें कि 29 मार्च को सुकमा के केरलापाल इलाके में हुएमुठभेड़ में जवानों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में नक्सलियों के दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव जगदीश उर्फ बुदराल,डिवीजन कमेटी सदस्य रौशन उर्फ वेट्टी भीमाल और ACM सवलम जोगी भी मारी गयी थी.

विनय कुशवाहा

इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव नगर निगम का बजट पेश कर रहे हैं. 11 करोड़ के ड्रेनेज घोटाले को लेकर विपक्ष का हंगामा.

Vistaar News Desk

छत्तीसगढ़ योग आयोग के कार्यक्रम में शामिल हुए CM साय

सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ योग आयोग के कार्यक्रम में शामिल हुए. छग योग आयोग के नए अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा को शपथ दिलाएंगे. कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी शामिल हुई. पूर्व राज्यपाल रमेश बैस शामिल हुए अन्य मंत्री, विधायक, बीजेपी पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

विनय कुशवाहा

टीकमगढ़-सागर हाईवे पर गुरुवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ. बड़ागांव पुलिस थाना क्षेत्र के सीएम राइज स्कूल के पास महाकाल कंपनी की दो बसों की टक्कर हो गई. हादसे में ग्वालियर से सागर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी. इस हादसे में 10 यात्री घायल हो गए.

विनय कुशवाहा

भिंड: कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में तीन मंजिला कपड़े के शोरूम में लगी भीषण आग. शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह बताई जा रही है. दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं.

विनय कुशवाहा

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश प्रभारी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट से दिल्ली में मुलाकात की. कांग्रेस संगठन के बारे में चर्चा हुई. जल्द ही कांग्रेस जिला अध्यक्षों की दूसरी सूची आ सकती है.

विनय कुशवाहा

आज भोपाल और इंदौर के नगर निगम का बजट पेश किया जाएगा. भोपाल नगर निगम का बजट 3 हजार करोड़ और इंदौर नगर निगम का बजट 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा होगा. इंदौर के इस बजट में सबसे अधिक जल कार्य और ड्रेनेज के लिए खर्च होगा. वर्ष 2050 को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाएगा बजट. स्टेडियम, ब्रिज निर्माण और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट के लिए लोन और बॉन्ड लेने की योजना है. इस बार कोई नया टैक्स नहीं लिया जाएगा.

विनय कुशवाहा

इंदौर: गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में दीपक ट्रेडर्स फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मृत 10 मजदूरों के शव बुधवार को रात 11 बजे इंदौर लाए गए. रात ढाई बजे पुलिस सुरक्षा में शवों को उनके पैतृक गांव रवाना किया गया था. देवास में 10 मृतक मजदूरों का अंतिम संस्कार किया गया.

1 of 1

ज़रूर पढ़ें