Rewa: 24 घंटे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, एक ने मेडिकल टीम के सामने तोड़ा दम, 5 की हालत गंभीर
डायरिया से 4 लोगों की मौत
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा में डायरिया का संक्रमण जानलेवा हुआ. यहां निराला नगर वार्ड नंबर 9 में 24 घंटे में एक ही आदिवासी परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई.
एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
रीवा में उल्टी-दस्त, डायरिया की शिकायत के बाद एक ही परिवार के चार लोगों की 24 घंटे में मौत हो गई. इसके अलावा पास के 5 अन्य लोगों की हालत गंभीर हैं. उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घरों में कैद हो रहे लोग
ये घटना निराला नगर वार्ड नंबर 9 की है. वहीं इन मौतों के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है. करीब 1 किलोमीटर के एरिया में लोग अपने घरों में कैद हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Raipur: मीडिया कर्मियों के साथ की बदसलूकी, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की पत्नी को किया गिरफ्तार
एक महिला ने मेडिकल टीम के सामने तोड़ा दम
वहीं घटना की सूचना मिलने पर जब स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची तो फर्श पर बैठी महिला अचानक गिर पड़ी. उसकी वहीं मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण सामने आ सकेगा.