MP News: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, सरचार्ज में मिलेगी छूट, CM मोहन यादव करेंगे समाधान योजना का शुभारंभ

MP News: समाधान योजना का पहला चरण 3 नवम्बर से 31 दिसंबर तक होगा, जिसमें 60 प्रतिशत से 100 प्रतिशत सरचार्ज माफ रहेगा. दूसरा चरण एक जनवरी से 28 फरवरी, 2026 तक होगा, जिसमें 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक सरचार्ज माफ रहेगा
madhya pradesh electricity customers relief old bills surcharge cuts samadhan yojana cm mohan yadav

सीएम मोहन यादव करेंगे समाधान योजना का शुभारंभ

MP News: मध्य प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर आई है. उपभोक्ताओं को पुराने और बकाया बिल चुकाने के लिए सरचार्ज में छूट में मिलेगी. मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनियों ने इस बारे में ऐलान किया है. सीएम मोहन यादव इसके लिए समाधान योजना का शुभारंभ करेंगे.

दो चरणों में लागू होगी योजना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ऊर्जा विभाग द्वारा लागू की जा रही समाधान योजना 2025-26 का शुभारंभ सोमवार (3 नवंबर) को सुबह 10 बजे एमपी पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी क्षेत्रीय कार्यालय ई-4, अरेरा कॉलोनी भोपाल से करेंगे. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि विलंबित बिल के भुगतान पर सरचार्ज में भारी छूट दी गयी है, जो 3 नवम्बर से 28 फरवरी, 2026 तक रहेगी.

पहला चरण 3 नवम्बर से 31 दिसम्बर, जिसमें 60 प्रतिशत से 100 प्रतिशत सरचार्ज माफ रहेगा. दूसरा चरण एक जनवरी से 28 फरवरी, 2026 तक होगा, जिसमें 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक सरचार्ज माफ रहेगा. भुगतान विकल्प में एकमुश्त भुगतान पर अधिकतम छूट और 6 किश्तों में भुगतान की आसान सुविधा रहेगी.

ये भी पढ़ें: MP Foundation Day: स्थापना दिवस कार्यक्रम का आज आखिरी दिन, 500 कलाकार देंगे प्रस्तुति, सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का होगा मंचन

कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे

कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई, एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक अविनाश लवानिया, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे.

ज़रूर पढ़ें