मध्य प्रदेश सरकार ने फिर लिया 6 हजार करोड़ रुपये का लोन, राज्य पर कर्ज 3.75 लाख करोड़ के पार पहुंचा
सांकेतिक तस्वीर
MP News: मंगलवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने फिर से 6 हजार करोड़ रुपये का लोन लिया है. इससे पहले राज्य सरकार (State Government) ने 20 फरवरी को भी 6 हजार करोड़ रुपये का लोन लिया था. सरकार को ये लोन बुधवार यानी 5 मार्च को मिलेगा. इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अनुमति दे दी है.
तीन समान किस्त में मिलेगा लोन
राज्य सरकार को 6 हजार करोड़ रुपये का लोन तीन समान किस्तों में मिलेगा यानी 2-2 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे तीन बार. इस कर्ज को चुकाने के लिए सरकार के पास 14 साल, 20 साल और 23 साल का समय होगा. चालू वित्त वर्ष में अब तक 47 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में निकाय चुनाव के लिए 7 हजार EVM भेजेगा एमपी, दोनों राज्यों के बीच MoU हुआ साइन
2024-25 के दौरान लिया 41 हजार करोड़ का लोन
मोहन सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 41 हजार करोड़ रुपये का लोन ले चुकी है. स्टेट गवर्नमेंट ने गजट नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी दी है. अब तक सरकार पर कर्ज की बात करें तो ये 3.75 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है.
एमपी की जनता पर 31 मार्च 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष में 3 लाख 75 हजार 578 करोड़ रुपए का कर्ज है. एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक बीजेपी सरकार ने एक साल में 44 हजार करोड़ रुपए कर्ज लिया था. इसके पहले 31 मार्च 2023 को सरकार पर कर्ज की राशि 3 लाख 31 हजार करोड़ रुपए से अधिक थी.