मध्य प्रदेश में साढ़े 5 करोड़ गरीबों के लिए सरकार ने बनाई कमेटी, गरीब कल्याण के मिशन को पूरा करने के लिए बनेंगे प्लान

मुख्यमंत्री के निर्देशों को देखते हुए 6 अलग-अलग विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव और दो विभागों के प्रमुख सचिव को कमेटी का सदस्य बनाया गया है.
In Khajuraho, the Chief Minister held a review meeting with the ministers of the departments.

खजुराहो में मुख्यमंत्री ने विभागों के मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की.

MP News: मध्य प्रदेश के साढ़े 5 करोड़ गरीबों के लिए मोहन सरकार ने कमेटी बनाई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खजुराहो में अलग-अलग विभागों की 2 दिवसीय समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री गरीब कल्याण मिशन के अंतर्गत गतिविधियों की समीक्षा के लिए दिशा निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करने के लिए कमेटी गठित की गई है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल को इस विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है.

हर 3 महीने में होगी कमेटी की बैठक

मुख्यमंत्री के निर्देशों को देखते हुए 6 अलग-अलग विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव और दो विभागों के प्रमुख सचिव को कमेटी का सदस्य बनाया गया है. हर 3 महीने में प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी. जिसमें गरीब कल्याण से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बात होगी. इस कमेटी में गरीब कल्याण के मिशन को पूरा करने के लिए प्लान बनाए जाएंगे.

‘MP को गरीबी से मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं’

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नर सेवा-नारायण सेवा की भावना के साथ पिछले दो वर्षों में हमारी सरकार ने जनसेवा को गरीब कल्याण और प्रदेश की प्रगति का आधार बनाया है. हम वर्ष 2028 तक मध्य प्रदेश को गरीबी से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

मुख्यमंत्री ने विभागों के साथ की 2 दिन की समीक्षा बैठक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खजुराहो के दो दिवसीय दौरे पर थे. यहां उन्होंने कई विभागीय कार्यों की समीक्षा की और कई विकास कार्यों में भाग लिया. मुख्यमंत्री ने तकनीकी शिक्षा विभाग, कौशल विकास समेत कई विभागों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने दो सालों के कार्यों और आगामी योजनाओं को लेकर विभागों के मंत्रियों से चर्चा की.

ये भी पढे़ं: MP News: NSUI ने प्रतिमा बागरी के बंगले का किया घेराव, गांजा तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है मंत्री का भाई

ज़रूर पढ़ें